असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई Z श्रेणी की सुरक्षा, संसद में कहा- मुझे सिक्योरिटी नहीं न्याय चाहिए
Advertisement
trendingNow11088914

असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई Z श्रेणी की सुरक्षा, संसद में कहा- मुझे सिक्योरिटी नहीं न्याय चाहिए

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने लोक सभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कहा कि वह मौत से नहीं डरते हैं. शायद वह कल न रहें. लेकिन, यह मसला बहुत गंभीर है. उन्‍होंने लोक सभा अध्‍यक्ष से कहा कि उन्‍हें जेड कैटेगरी सुरक्षा नहीं चाहिए. 

असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई Z श्रेणी की सुरक्षा, संसद में कहा- मुझे सिक्योरिटी नहीं न्याय चाहिए

नई दिल्ली: बीते गुरुवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) की कार पर हमला हुआ था. इसका मुद्दा आज यानी शुक्रवार को संसद में जोरदार तरीके से उठाया गया. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने लोक सभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कहा कि वह मौत से नहीं डरते हैं. शायद वह कल न रहें. लेकिन, यह मसला बहुत गंभीर है. उन्‍होंने लोक सभा अध्‍यक्ष से कहा कि उन्‍हें जेड कैटेगरी सुरक्षा (Z Security of Owaisi) नहीं चाहिए. उन्‍हें जवाब चाहिए कि लोगों को इतना रैडि‍कलाइज्‍ड कैसे कर दिया गया है.

  1. ओवैसी ने संसद में उठाया खुद पर हमले का मुद्दा
  2. गुरुवार को ओवैसी पर हुआ था हमला
  3. Z सिक्योरिटी को ठुकराया, बोले- A कैटेगरी इंसान चाहिए

ओवैसी पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार सुबह ही ऐलान किया कि ओवैसी को सीआरपीएफ (CRPF) के कमांडो की ओर से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि गुरुवार को ओवैसी पर हमला हुआ था, वह UP के हापुड़ इलाके से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार पर गोलियां चलाई गई हैं. पुलिस ने एक हमलावर को अरेस्ट भी कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं, जिससे फायर किए गए थे. 

'राइट विंग टेररिज्म बढ़ेगा'

ओवैसी ने संसद में अपने भाषण के दौरान पूछा कि आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते. ये कौन लोग हैं, जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं रहा. मैं कोई सियासी बयानबाजी नहीं करूंगा. मैं 2 बार का विधायक हूं और 4 बार का सांसद हूं. ओवैसी ने कहा कि, ये लोग नफरत से भर चुके हैं. ऐसे में भारत में राइट विंग कम्युनलिज्म और टेररिज्म बढ़ेगा. जो गलती NDA-1 ने की थी वो गलती आप भी करने जा रहे हैं. इससे आपको और आपकी सरकार को ही नुकसान होगा. 

यह भी पढ़ें: 5 सालों में CM योगी की संपत्ति में हुआ इजाफा, इतने हथियार और सोने के कुंडलों के मालिक हैं UP के मुख्यमंत्री

'नफरत वाला भारत और मोहब्बत वाला भारत'

ओवैसी ने संसद में कहा कि, मैं सरकार को ये भी बताना चाहूंगा कि जिन लोगों ने ये नफरत फैलाने का काम किया है, उन पर UAPA क्यों नहीं लगाया जाता? अगर कोई फेसबुक पर कुछ लिख देता है तो उस पर यूएपीए लगाया जाता है. भारत की असली दौलत मोहब्बत है. एक भारत नफरत का भारत है और दूसरा मोहब्बत का... अगर आप मोहब्बत के भारत की बात करेंगे तो मुझे चुप कराने के लिए आपको गोली चलाने की जरूरत नहीं है. 

'घुटन के साथ नहीं रहना'

ओवैसी ने कहा कि, मैं आपसे गुजारिश करना चाहूंगा कि हरिद्वार और बाकी जगहों पर मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया उसे देखिए. मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि उस पर संज्ञान लीजिए. उनके खिलाफ UAPA लगाइए. मैं 1994 से पॉलिटिक्स में हूं, मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूं. मुझे घुटन के साथ नहीं रहना है. मुझे जिंदा रहना है तो आवाज उठानी है, कोई भी सरकार हो उसके खिलाफ बोलना है.

यह भी पढ़ें: UP में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें? जान‍िए फाइनल ओपिनियन पोल

'गोली का जवाब बैलेट से मिलेगा'

ओवैसी ने कहा कि, अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है. ओवैसी की जान गरीबों और मजलूमों से ज्यादा नहीं है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस नफरत को खत्म करिए. मुझे Z कैटेगरी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का नागरिक बनाइए. उन्होंने कहा कि, मैं किसी भी हमले से रुकने वाला नहीं हूं. उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी, गोली का जवाब बैलेट से देगी. 

LIVE TV

Trending news