दिल्ली के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक सड़कों पर चला खूनी खेल, 3 घायल
Delhi Gang War: दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात को हुए खूनी खेल ने दिल्ली पुलिस को हिला कर रख दिया. संगम विहार में सरेराह हुई गैंगवार में नासिर नामक युवक को गोली मार दी गई. गोली उसकी गर्दन में लगी है. हमलावर आईसीयू में भर्ती है. जानें पूरा मामला.
Gang war in Delhi Sangam Vihar: दिल्ली के संगम विहार में बीती रात गैंगवार हुआ और इस दौरान एक युवक की गर्दन पर गोली मारी गई. वहीं पीड़ित के परिवारवालों ने दोनों हमलावरों को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. दोनों हमलावर में अस्पताल में भर्ती है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक ये खूनी खेल चला. हमलावरों ने पहले नासिर नामक युवक की गर्दन में गोली मारी. उसके बाद नासिर के दूसरे साथी को मारने के लिए जाने लगे, हालांकि नासिर के परिवार वालों ने हमलावरों को घेर लिया और उसने पिस्टल छीन ली.
दिल्ली के संगम विहार में बीती रात गैंगवार में तीन लोग घायल 2 की हालत गंभीर
नासिर के परिवार के लोगों ने दोनों हमलावरों को घेरकर पत्थर और पत्थर की पटिया से हमला कर दिया. जिससे साहिल को मौके पर ही अधमरा कर दिया. राहुल को पैर के अलावा कई जगह जगह पर फैक्चर आए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नासिर व साहिल की हालत बहुत ही गंभीर है और दोनों आईसीयू में भर्ती हैं.
पुलिस का क्या है कहना?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद संगम विहार इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि नासिर नाम का युवक रविवार रात करीब 7.45 बजे गली नंबर 19 में एमसीडी स्कूल के पास खड़ा था. तभी वहां दो युवक आए और उन्हें गोली मार दी. गोली नासिर की गर्दन में लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नासिर में ही गोलियाँ छुपी हुई थीं और वहाँ पर श्रीशरण की दुकान के अंदर गिर गया था. इसके बाद कुणाल राहुल और साहिल नासिर के दूसरे दोस्त की हत्या करने जा रहे थे.
कैसे घायल हुआ हमलावर?
जब वह सागर तट पर स्ट्रीट नंबर छह से वहां नासिर के महल तक पहुंचा तो उनकी पकड़ में आ गया. इन लोगों ने साहिल से पिस्तौल छीन ली और दोनों पर स्टोन व स्टोन की पटिया पर हमला कर दिया. सिर में हमला करने से उसका सिर फट गया और वह बेसुध गिर गया. वहीं राहुल का पैर टूट गया और कई जगह फैक्टर आ गए.