Gujarat में Corona संक्रमण से हर घंटे 3 लोगों की मौत, एक दिन में 67 की गई जान
Coronavirus: राज्य में कोरोना के अब तक के ये सबसे अधिक मामले हैं. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 6 हजार 690 नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात: देश के कई राज्यों की तरह गुजरात (Gujarat) में भी कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू रफ्तार लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. गुजरात में हर घंटे कोरोना से 3 लोगों की मौत हो रही है. यहां एक दिन में कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में कोरोना के अब तक के सबसे अधिक मामले
राज्य में कोरोना के अब तक के ये सबसे अधिक मामले हैं. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 6 हजार 690 नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में 24 घंटे के अंदर 2 हजार 282 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. सूरत में 1 हजार 441 और राजकोट में 616 नए केस मिले हैं. वहीं वड़ोदरा में 24 घंटे के अंदर 377 नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना का तांडव जारी, PM मोदी की सभी राज्यपालों के साथ अहम बैठक
देश में 1.85 लाख नए मामले
देश में बुधवार को 1.85 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (13 अप्रैल) को 1.61 नए मामले दर्ज किए गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार 248 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1025 लोगों की जान गई है. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 हो गई है और 1 लाख 72 हजार 114 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
10 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में एक दिन में सामने आ रहे कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में से 80.8 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं.