भुवनेश्वर : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मॉनसून का दबाव कम होने से बारिश में काफी कमी आई है, लेकिन देश के अन्य हिस्सों में बारिश लगातार कहर ढहा रही है. ओडिशा में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार ने बरिश के कारण सूबे के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है, वहीं पूर्व तट रेलवे ने अपने कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर पटरियों पर बाढ़ का पानी आने के मद्देनजर चौकस रहने को कहा है.


मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा के बारगढ़, नुआपाड़ा, बलनगिर, सुरेंद्रगढ़, झारसुगुड़ा और सम्बलपुर जिलों में कल एक या दो स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है.


ओडिशा में बारिश के कारण सड़क और रेल मार्ग को काफी नुकसान हुआ है (फोटो-ANI)

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय सूत्र ने बताया कि मलकानगिरी, रायगढ़ा, करापुट, कालाहांडी और कुछ अन्य जिलों में स्थिति बदतर हो गयी है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 31.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.