झारखंड में चुनावी रुझानों के मुताबिक हेमंत सोरेन के नेतृत्‍व वाली झामुमो की लगातार दूसरी बार वापसी की संभावना दिख रही है. लेकिन पार्टी की स्‍टार प्रचारक और हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन पीछे चल रही हैं. कल्‍पना सोरेन, गांडेय सीट से लड़ रही हैं. 21 में से अब तक नौ राउंड की गणना हो गई है. बीजेपी की मुनिया देवी फिलहाल पांच हजार वोटों से आगे हैं. यदि यही रुझान नतीजों में बदले तो कल्‍पना को हार का सामना करना पड़ सकता है. बस इस बात को छोड़ दें तो झामुमो के लिए चुनाव नतीजे जश्‍न मनाने लायक हैं. झारखंड में अभी तक कोई भी दल लगातार दूसरी बार सत्‍ता में नहीं लौटा है लेकिन झामुमो लगता है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

81 सदस्‍यीय विधानसभा में दोपहर दो बजे तक के रुझानों के मुताबिक झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन 50 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अकेले अपने दम पर 32 सीटों पर आगे चल रही है.


Jharkhand Chunav Results 2024 Live: झारखंड में JMM रिटर्न्स, हेमंत सोरेन आगे, लेकिन पत्नी कल्पना सोरेन चल रहीं पीछे


कौन आगे-कौन पीछे
बरहेट: इस सीट पर हेमंत सोरेन (जेएमएम) ने 20,133 वोट प्राप्त किए हैं और वह 11,482 वोटों से आगे चल रहे हैं.


धनवार: बाबूलाल मरांडी (भाजपा) को 18,267 वोट मिले हैं. वह 10,298 वोटों से आगे चल रहे हैं.


नाला: रवींद्रनाथ महतो (जेएमएम) को 16,996 वोट मिले हैं, वह 4,176 वोटों से आगे चल रहे हैं.


दुमका: बसंत सोरेन (जेएमएम) को 21,465 वोट मिले हैं, वह करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा इस सीट पर अभी आगे चल रही है.


टुंडी: मथुरा महतो (जेएमएम) को 35,791 वोट मिले हैं और वह करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जेएमएम यहां बढ़त बनाए हुए है.


चंदनकियारी: अमर बाउरी (भाजपा) को 22,602 वोट मिले हैं और वह 16,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम ने 39,000 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.


गांडेय: कल्पना सोरेन (जेएमएम) को 18,940 वोट मिले हैं, वह 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. भाजपा इस सीट पर आगे चल रही है.


सिल्ली: सुदेश महतो (आजसू) को 7,814 वोट मिले हैं, वह करीब 7 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. जेएमएम यहां बढ़त बनाए हुए है.


जामताड़ा: सीता सोरेन (जेएमएम) को 17,241 वोट मिले हैं, वह 15,000 वोटों से पीछे चल रही हैं. कांग्रेस इस सीट पर फिलहाल आगे चल रही है.


बोरियो: लोबिन हेम्ब्रोम (भाजपा) को 11,721 वोट मिले हैं, वह 4 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. जेएमएम इस सीट पर आगे चल रहा है.


घाटशिला: चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन (भाजपा) इस सीट पर आगे चल रहे हैं. उन्हें 21,560 वोट मिले हैं.


जगन्नाथपुर: गीता कोड़ा (भाजपा) को 14,333 वोट मिले हैं और वह 1 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. कांग्रेस इस सीट पर फिलहाल आगे बढ़त बनाए हुए है.


पोटका: मीरा मुंडा (भाजपा) को 35,073 वोट मिले हैं और वह 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.


जमशेदपुर पूर्व: पूर्णिमा साहू (भाजपा) को 30,086 वोट मिले हैं, वह 15,682 वोटों से आगे चल रही हैं.


जमशेदपुर पश्चिम: बन्ना गुप्ता (कांग्रेस) को 11,371 वोट मिले हैं, वह 16,296 वोटों से पीछे चल रहे हैं. जदयू इस सीट पर बढ़त बनाए हुए है.


रांची: महुआ माजी (जेएमएम) को 6,434 वोट मिले हैं, वह 21,523 वोटों से पीछे चल रही हैं. भाजपा इस सीट पर सबसे आगे चल रही है.


लोहरदगा: रामेश्वर उरांव (कांग्रेस) को 30,915 वोट मिले हैं, वह 8,584 वोटों से आगे चल रहे हैं.