Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: झारखंड में वोटों की गिनती जारी है और कुछ ही घंटों बाद तय हो जाएगा कि बिरसा की भूमि पर किसकी दावेदारी भारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..
Trending Photos
Jharkhand Election Results 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव में आज (23 नवंबर) उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में जेएमएम+ ने बढ़त बना ली है. वोटों की गिनती पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है और मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीआरपीएफ (CRPF) और सीएससी (CSC) की तैनाती की गई है. कुछ ही घंटों बाद ये पता चल जाएगा कि बिरसा की भूमि पर किसकी दावेदारी भारी है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान कराए गए थे और पहले चरण 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए मतदान के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (21 नवंबर) को जारी किए और बताया था कि दो चरणों में हुए चुनाव के दौरान कुल 67.74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..