नई दिल्‍ली: होली के त्‍यौहार के मद्देनजर दिल्‍ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 75 से अधिक टिकट रिजर्वेशन काउंटर्स को दोपहर दो बजे के बाद खोलने का फैसला भारतीय रेलवे ने किया है. यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ रिजर्वेशन काउंटर को सीमित समय के लिए खोलने का फैसला किया है. इन रेलवे रिजर्वेशन काउंटर्स पर मुसाफिर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच अपनी यात्रा के लिए रिजर्वेशन करा सकेंगे. वहीं, भारतीय रेलवे ने दिल्‍ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दस रिजर्वेशन काउंटर पूरे दिन बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रिजर्वेशन काउंटर पर उपलब्‍ध होंगी आंशिक सेवाएं 
भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार होली त्यौहार के मद्देनजर 21 मार्च को 4 रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर आंशिक सेवाएं उपलब्‍ध होंगी. इन रेलवे रिजर्वेशन काउंटर में आईआरसी रिजर्वेशन कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्‍शन और हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि भारतीय रेलवे के इन पीआरएस टिकट काउंटरों पर सुबह 8 बजे दोपहर 2 बजे तक केवल आंशिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. शाम की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस यथावत खुलेंगे. 


यह भी पढ़ें: मुंबई से वाराणसी के बीच होली स्‍पेशल चलाएगी भारतीय रेलवे


पूरे दिन बंद रहेंगे ये रिजर्वेशन काउंटर
भारतीय रेलवे के अनुसार, पार्लियामेंट हाउस, प्रेस क्लब आफ इंडिया, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, आईआईटी, तीस हजारी, हाई कोर्ट, कशमीरी गेट एवं रेलवे बोर्ड पर स्थिति पीआरएस काउंटर को पूरे दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. होली के दिन ये सभी काउंटर पूरे दिन बंद रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: पुष्कर के कपड़ा फाड़ होली पर लगी पाबंदी को लेकर BSF के जवानों ने किया मार्च



यह भी पढ़ें: जोधपुर में होली पर आयोजित श्लील गायकी में होगा एयर स्ट्राइक का जलवा


इन रेलवे स्‍टेशनों पर पूरे दिन खुले रहेंगे तत्‍काल आरक्षण काउंटर
रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि आपात स्थिति में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सहूलियतों को देखते हुए कुछ तत्काल आरक्षण काउंटर पर रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्‍ध होगी. उन्‍होंने बताया कि नई दिल्ली (पहाड़गंज एवं अजमेरी गेट साइड), दिल्ली जंक्‍शन, हज़रत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला पर आरक्षण कार्य यथावत किया जायेगा.


यह भी देखें: आपकी गुझिया में गड़बड़ !


दोपहर 2 बजे के बाद खुलेंगे ये रिजर्वेशन काउंटर
उन्‍होंने बताया कि सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ओखला, कडकडडूमा, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, कीर्ति नगर, तुगलकाबाद, शकूरबस्ती, रोहिणी, एम्स टिकट आर‍क्षण केंद्र सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. इसके अलावा, इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो, गाजियाबाद, नोएडा, सब्जी मंडी, आनंद विहार टर्मिनल, साहिबाबाद, न्यू गाजियाबाद, गुरुग्राम, पालम, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्‍ला, फरीदाबाद, बल्लभगढ, पलवल, नरेला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, मनसा, रोहतक, बहादुरगढ़, नागलोई, शामली, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, खतौली, दारूल उलूम  देवबंद, बडौत, गोहाना, पटोदी रोड, झज्जर, ग्रेटर नोएड़ा,नौली, महम टाऊन, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट, केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), शकूरबस्‍ती, समालखा, गन्‍नौर, शाहबाद मारकंडा, जाखल, टोहाना, जुलाना, नरवाना एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (MTC) सुबह की शिफ्ट में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. सांय की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस यथावत खुलेंगे.