कोलकाता: हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं. इसी सीट के अंतर्गत आने वाले सिंगूर से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक ममता बनर्जी ने राज्य की सत्ता से वाम मोर्चा सरकार को उखाड़ फेंका था. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डी रत्ना से 64,000 मतों से आगे चल रही हैं. 2014 में रत्ना ने 1,89,084 मतों से जीत हासिल की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने करीब 10 वर्ष पहले सिंगूर में दुनिया की सबसे सस्ती कार ‘नैनो’ कार बनाने के लिये कारखाना स्थापित करने के लिये जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन ममता और उनकी पार्टी के नेतृत्व में किसानों के व्यापक आंदोलन के बाद उसे गुजरात स्थानांतरित करना पड़ा था. परियोजना को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर पश्चिमी राज्य में स्थानांतरित किया गया था.


सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election Results 2019) की मतगणना जारी है. लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.


निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक भाजपा जहां 300 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे थी. आयोग ने सभी 542 सीटों के रुझान जारी किये हैं. पीएम मोदी के गृहराज्य में भाजपा 2014 के अपने प्रदर्शन को दोहराती हुई दिख रही है, जब उसने सभी 26 सीटें जीती थी.


इनपुट भाषा से भी