नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या भारत के लिए चुनौती बन गई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 704 नए केस आए हैं, अब तक इस बीमारी ने 111 लोगों की जान ले ली है. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मुंबई में चौबीस घंटे में 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में अब तक 1445 कोरोना संक्रमित मरीज तबलीगी जमात के हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20 नए कोरोना के केस आए है. इन 20 में से 10 मरकज के हैं. दिल्ली में 523 में से मरकज के 330 केस हैं. प्राफ के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि देश 20 मार्च के बाद किस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या में तोजी से बढ़ोतरी देखने को मिली. देखें सौरभ गोयनका की ये रिपोर्ट


ग्राफ के जरिए समझें किस-किस दिन कोरोना के कितने मामले सामने आए....


तारीख कन्फर्म केस नए केस
20 मार्च 223  
21 मार्च  283 60
22 मार्च  339 56
23 मार्च 415 76
24 मार्च 519 104
25 मार्च 606 87
26 मार्च 694 88
27 मार्च 834 140
28 मार्च 918 84
29 मार्च 1024 106
30 मार्च 1251 227
31 मार्च 1397 146
1 अप्रैल  1834 437
2 अप्रैल  2069 235
3 अप्रैल  2547 478
4 अप्रैल  3072 525
5 अप्रैल  3577 505
6 अप्रैल 4281 704


सांसदों की सैलरी में कटौती
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने पर संशय बरकरार है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोमवार को पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लंबी चलने वाली है. इसी के साथ पीएम मोदी ने मंत्रालयों को निर्देश दिए कि वो लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से सरकारी ऑफिस खोलने का प्लान तैयार करें. कोरोना संकट को देखते हुए सभी सांसदों के 1 साल के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. सांसद निधि के तहत मिलने वाले फंड को भी 2 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल भी 30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे.


ये भी पढ़ें: Live: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 4281
 
लॉकडाउन खत्म होने पर संशय बरकरार

केंद्र की तर्ज पर यूपी सरकार भी सभी विधायकों की 30 फीसदी सैलरी कम करने का अध्यादेश लाने की तैयारी में है. सभी विधायकों की निधि 2 साल के लिए सस्पेंड की जा सकती है. यूपी में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं, इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि अगर राज्य में कोरोना का एक भी केस रहा तो लॉकडाउन हटाना संभव नहीं होगा. 


जून तक चलेगा लॉकडाउन?
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि लॉकडाउन को 14 अपैल के बाद भी लागू रखा जाए. केसीआर ने कहा है कि जून के पहले हफ्ते तक लॉकडाउन नहीं बढ़ाया गया तो कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल संभव नहीं होगा.


ये भी देखें-