Delhi: इस बार डरते-डरते Valentine Day मनाएंगे लोग, संकट में प्यार का कारोबार!
इस बार डरते-डरते Valentine Day मनाया जाएगा. कोरोना के मामले में भले ही कमी आ गई हो लेकिन लोग आज भी बाजार जाने से कतरा रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली के बाजार से रौनक गायब हो गई है.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) तुम्हें कैसा चाहिए? प्यार चाहिए या कोरोना चाहिए? दिल्ली के लोग इसी उलझन से जूझते हुए डरते-डरते प्यार का पर्व यानी 14 फरवरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बार बाजार कोरोना संकट के बीच दिल का कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको वैलेंटाइन डे के बाजार में लिए चलते हैं, जहां कोरोना प्रोटोकॉल के बीच चॉकलेट और गुलाब के बाजार सजे हैं.
इस बार बाजार में सजावट तो है, मगर लोगों की भीड़ और उत्साह से होने वाली रौनक गायब है. कोरोना के कहर ने बीते साल लगभग हर त्योहार और सेलिब्रेशन पर असर दिखाया. 2021 की शुरुआत के साथ कोरोना के मामलों में कमी जरूरी आई है. मगर लोग आज भी घर से बाहर निकल कर सेलिब्रेट करने में झिजक रहे हैं. जहां हर साल 'वैलेंटाइन्स डे' आते ही रेस्टोरेंट्स में सारी बुकिंग फुल हो जाती थी. इस बार रेस्टोरेंट्स भी सूने नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: घर की खिड़की से कूड़ा फेंक रहा था युवक, तभी अचानक हो गया ये बड़ा हादसा
सेहत का ख्याल रखने वाले गिफ्ट
रोमांटिक गिफ्ट्स (Romantic Gifts) की दुकानों के बीच लगी ड्राई फ्रूट्स की ये शॉप लोगों को यही संदेश देती है. हर साल वैलेंटाइंस डे पर कपल्स एक दूसरे को रोमांटिक गिफ्ट्स देते हैं. लेकिन इस बार वैलेंटाइन्स डे फेयर में सेहत का ख्याल करने वाले गिफ्ट की भी शॉप लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:- सरकार की चेतावनी के बाद हरकत में आया Twitter, किया ये बड़ा ऐलान
लोगों ने दिए ऐसे रिक्शन
लोगों का कहना है कि घर से बाहर आकर सेलिब्रेट करने में रोक टोक बहुत ज्यादा है. मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, इस सब के बीच वो किसी भी सेलिब्रेशन को पहले जैसे एन्जॉय नहीं कर पाते. जबकि कुछ लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए ऑफिस से छुट्टी तक लेने को तैयार हैं. जाहिर है लोग इस बार उतने उत्साह से वैलेंटाइन डे तो सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे जितना हर साल करते हैं. मगर फिर भी अपने करीबियों के लिए समय निकालकर दिन को एंजॉय जरूर करेंगे.
LIVE TV