तलाक..तलाक..तलाक.. पत्नी ने संभल पुलिस की तारीफ कर दी, भड़के पति ने ले लिया `एक्शन`
Sambhal Police: संभल से जुड़ा यह मामला चर्चा में है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किया था. इसके बाद 2019 में केंद्र सरकार ने इसे गैर-कानूनी करार देने वाला बिल भी पास किया. बावजूद इसके तीन तलाक के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं. Photo: AI
Triple Talaq Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके पति ने बिना किसी वजह के उसे तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया. महिला का कहना है कि वह संभल में हुई हिंसा से जुड़ा एक वीडियो देख रही थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान उसने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की, जिससे नाराज होकर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया.
असल में महिला का नाम निदा है. उनसे बताया कि वह एक शादी के सिलसिले में संभल जाने वाली थी और वहां की स्थिति जानने के लिए वीडियो देख रही थी. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उसके पति एजाजुल ने उसे ऐसा करने से रोका, तो उसने कहा कि "गलत को गलत कहना चाहिए. इस बात पर पति ने उसे मुस्लिम धर्म का विरोधी बताया और तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया.
फिलहाल पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मुरादाबाद पुलिस के अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वीडियो देखने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
तीन तलाक है गैर-कानूनी
यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किया था. इसके बाद 2019 में केंद्र सरकार ने इसे गैर-कानूनी करार देने वाला बिल भी पास किया. बावजूद इसके तीन तलाक के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं.
मालूम हो कि संभल की घटना में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद पर हुए एक सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. यह सर्वे एक याचिका के आधार पर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि वहां पहले हरिहर मंदिर था. हिंसा में चार लोगों की मौत हुई और 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.