India, Pakistan engage in 'back channel' talks: भारत और पाकिस्तान संबंधों में गतिरोध को दूर करने के लिए 'बैक चैनल' वार्ता कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच संबंध वर्षों से तनावपूर्ण रहे हैं और अगस्त 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था. इसके बाद परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों देश के संबंध और खराब हो गए हैं.


सीधी बातचीत नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान संबंधों में गतिरोध को दूर करने के लिए 'बैक चैनल' वार्ता कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच संबंध वर्षों से तनावपूर्ण रहे हैं और अगस्त 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था. इसके बाद परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों देश के संबंध और खराब हो गए हैं.


इन्हीं संपर्को के कारण फरवरी 2021 में सीजफायर समझौते का नवीनीकरण हुआ और तभी से दोनों देशों के बीच युद्धविराम  जारी है और ये भी ध्यान देने लायक है कि सीजफायर वायलेशन की भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. लेकिन इस प्रक्रिया से दोनों देशों के बीच संवाद की बहाली के मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी.


ये भी पढ़ें- Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने फिर अलापा कश्मीर राग, इस बार कर दी ये बचकानी बात


बैक चैनल बातचीत


इस खास रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है, 'इसे बैक चैनल कहें, ट्रैक-2 या पर्दे के पीछे की बातचीत, मैं केवल इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि दोनों देशों के प्रासंगिक लोग एक-दूसरे के संपर्क में हैं. हालांकि, सूत्र ने कहा कि उनके पास उन संपर्को का सटीक विवरण नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक कुछ ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक चर्चाओं को बनाए रखना 'बैक चैनलों' का उद्देश्य है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की राजनीतिक अनिश्चितता और दोनों पक्षों की ओर से बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए कड़ी शर्तों को देखते हुए तत्काल सफलता की संभावना कम है.



(आईएएनएस इनपुट के साथ)


LIVE TV