नई दिल्ली: भारत में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में और इससे होने वाली मौतों में गिरावट आई है. नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि नए मामलों में कमी अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर होने के कारण आई है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से भी इनकार नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ राज्यों में अभी भी बढ़ रहा है संक्रमण
उन्होंने कहा, "भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में पिछले तीन सप्ताह में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है. हालांकि पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और तीन से चार केन्द्र शासित क्षेत्र हैं, जहां अब भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.


क्या सर्दी में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर
क्या सर्दियों में भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती है? इस सवाल पर वीके पॉल ने कहा कि सर्दी की शुरुआत होते ही यूरोप के देशों में संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम इससे इनकार नहीं कर सकते (भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से). ऐसा हो सकता है और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं."


टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन
वीके पॉल (VK Paul) महामारी से निपटने के प्रयासों में समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख हैं. इसके अलावा वह 'नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (एनईजीवीएसी) के भी प्रमुख हैं. कोरोना वैक्सीन आने के बाद इसके भंडारण और वितरण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा, "एक बार कोविड-19 का टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं." 


90 प्रतिशत लोग आसाना से हो सकते हैं संक्रमित
उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि भारत अब कहीं बेहतर स्थिति में है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है, क्योंकि 90 प्रतिशत लोग अब भी कोरोना वायरस से आसानी से संक्रमित हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डेढ़ माह बाद आई ये अच्छी खबर


भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख से कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 75 लाख 50 हजार 273 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 14 हजार 610 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक 66 लाख 63 हजार 608 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और देशभर में 7 लाख 72 हजार 55 एक्टिव केस मौजूद हैं.


VIDEO