देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डेढ़ माह बाद आई ये अच्छी खबर
Advertisement
trendingNow1767673

देश में कोरोना के खिलाफ जंग में डेढ़ माह बाद आई ये अच्छी खबर

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 62212 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74 लाख 32 हजार 680 हो गई है

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि राहत की बात है कि पिछले कुछ हफ्ते में नए केस आने की रफ्तार में गिरावट आई है और एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के नीचे आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) 62 हजार 212 नए मामले सामने आए हैं और 837 लोगों की मौत हुई है.

  1. देश में 24 घंटे में कोरोना 62212 नए मामले आए सामने
  2. कोरोना वायरस से देश में 837 लोगों की मौत हुई 
  3. देश में कुल मामलों की संख्या 74 लाख 32 हजार 680 हुई

कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 74.32 लाख
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को बताया, "पिछले 24 घंटे में देशभर में 62212 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 74 लाख 32 हजार 680 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में में 837 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 लाख 12 हजार 998 हो गई."

एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के नीचे
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया, "भारत में पिछले 24 घंटे में 70 हजार 816 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 (Covid-19) से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 65 लाख 24 हजार 595 हो गई. वहीं देशभर में कोरोना वायरस 7 लाख 95 हजार 87 एक्टिव मरीज मौजूद है, जिनका इलाज चल रहा है."

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के कारण और खतरनाक होगा कोरोना वायरस का हमला? एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस मौजूद
भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी यहीं मौजूद हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 1 लाख 90 हजार 192 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके बाद कर्नाटक में 1 लाख 12 हजार 446, केरल में 95101 और तमिलनाडु में 40 हजार 959 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news