GSLV-F15 NVS-02 Launching:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) अतंरिक्ष अन्वेशष की अपनी यात्रा में एक और उपलब्धि दर्ज करने वाला है. ISRO का 100वां मिशन GSLV-F15 रॉकेट के साथ सैटेलाइट NVS-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. यह स्वदेशी क्रायोजेनिक रॉकेट 29 जनवरी सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में गर्भवती महिला को आखिरी सांस तक डंडों-घूंसों से पीटा, जादू-टोने के नाम पर हैवानियत


 


शुरु हुई काउंटडाउन 
बता दें कि रॉकेट 27 घंटे का अपना काउंटडाउन पूरा करके सैटेलाइट को लेकर रवाना होगा. यह ISRO के अध्यक्ष वी नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन होगा. उन्होंने 13 जनवरी 2025 को ही अपना पदभार संभाला था. ISRO ने कहा कि GSLV-F15 , NVS-02 को जियोस्टेशनरी ट्रांसफर ऑरबिट पर स्थापित करेगा.  इसका काउंटडाउन मंगलवार सुबह 2 बजकर 53 मिनट पर शुरु हुआ था. 


ये भी पढ़ें- ...तो US बन जाएगा 'दुबई', नहीं लगेगा इनकम टैक्स; मगर विदेशी नागरिकों की आएगी शामत


मिशन का उद्देश्य 
ISRO के मुताबिक NavIC (नेविगेशन विद इंडियन कंस्टीलेशन) देश का स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है. इसका मकसद भारत और भारत की धरती से 1,500KM तक फैले इलाके में यूजर्स को सटीक पोजीशन, टाइमिंग और वेलोसिटी की जानकारी प्रदान करना है.   NVS-02 का वजन तकरीबन 2250kg है. 


NVS सीरीज का दूसरा सैटेलाइट है NVS-02 
बता दें कि  NVS-02 29 मई 2023 को  GSLV-F12 के जरिए लॉन्च किया गया था. यह दूसरी पीढ़ी का पहला सैटेलाइट था. वहीं  NVS-02, NVS सीरीज का दूसरा सैटेलाइट है. इसमें इसकी पहली पीढ़ी की सैटेलाइट NVS-01 की तरह  L1, L5 और S बैंड में नेविगेशन पेलोड के साथ C-BAND में रेंजिंग पेलोड भी लगाया गया है. बता दें कि  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) GSLV-F15 का सीधा प्रसारण करेगा.