पाकिस्तान में गर्भवती महिला को आखिरी सांस तक डंडों-घूंसों से पीटा, जादू-टोने के नाम पर हैवानियत
Advertisement
trendingNow12620385

पाकिस्तान में गर्भवती महिला को आखिरी सांस तक डंडों-घूंसों से पीटा, जादू-टोने के नाम पर हैवानियत

Pakistan Woman Beaten To Death: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के पति का मानना था कि उसे किसी बुरी आत्मा ने अपने वश में कर लिया था.  

पाकिस्तान में गर्भवती महिला को आखिरी सांस तक डंडों-घूंसों से पीटा, जादू-टोने के नाम पर हैवानियत

Pakistan Woman Beaten To Death: पाकिस्तान के सिंध से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला को जादू-टोने का शिकार होने के शक में पीट-पीटकर मार दिया गया. मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उनपर अभी तक कोई केस रजिस्टर नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें- ...तो US बन जाएगा 'दुबई', नहीं लगेगा इनकम टैक्स; मगर विदेशी नागरिकों की आएगी शामत

जादू-टोने का बताया शिकार 
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक मामला सिंध प्रांत में मल्कानी शरीफ नगर के खुदा बख्शी हिस्बानी गांव का है. 30 साल की गर्भवती संगीता कोल्ही के पति हरीश कोल्ही ने उसे गांव के ही बच्चू कोल्ही और हर्शन कोल्ही नाम के 2 भोपा ( विच डॉक्टर) को सौंप दिया. उनका मानना था कि संगीता को किसी बुरी आत्मा ने अपने वश में कर लिया है. भोपा महिला को उसके घर के पास स्थित एक मंदिर लेकर गए. 

मरने तक की पिटाई 
मंदिर में लगातार 5 दिन तक महिला के बाल खींचे गए, उसे  मुक्के और लाठी-डंडे से खूब पीटा गया. मृतक परिवार का कहना है कि रविवार 26 जनवरी 2025 की रात पिटाई के कारण संगीता की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वाले और पड़ोसी मंदिर की तरफ भागे, हालांकि भोपा तब तक नहीं रुके जब तक पुलिस ने आकर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लिया. 

ये भी पढ़ें-  ट्रंप के इस फैसले से नाराज हुईं सिंगर, फूट-फूटकर कैमरे के आगे रोया दुखड़ा, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया वीडियो

 

परिवार वालों से नहीं दिया मिलने 
मृतक संगीता के पिता विश्राम, भाई अशोक और माता का कहना है कि संगीता बिल्कुल स्वस्थ थी. वे झुद्दो शहर से उसे मिलने आए थे, लेकिन भोपा ने उन्हें संगीता से बातचीत नहीं करने दी. उनका कहना था कि इससे भूत भगाने में खलल पड़ेगा. वहीं पड़ोसियों का कहना था कि लगातार रात में संगीता की पिटाई के कारण चीखने की आवाज से वह सो नहीं पाते थे. संगीता की शादी को 6 साल बीतने के बाद भी उसका कोई बच्चा नहीं था, हालांकि अपनी मौत के समय वह गर्भवती थी. फिलहाल पुलिस ने महिला के शरीर को कस्टडी में लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Trending news