jharkhand election 2024: चुनावी राज्य झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा सांगठनिक फैसला लिया है. पार्टी आलाकमान ने प्रदेश संगठन में अहम बदलाव करते हुए डॉ. रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. रविंद्र राय पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोडरमा सीट से सांसद रह चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू


पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया. पत्र के जरिए उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व सांसद डॉ. रवींद्र कुमार राय को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी."


कद्दावर नेता माने जाते हैं रविंद्र राय


बता दें कि रविंद्र कुमार राय झारखंड बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह झारखंड से विधायक, राज्य मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. इस नियुक्ति के साथ ही पार्टी आलाकमान ने उनके समर्थक कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ-साथ संगठन के पुराने दिग्गज नेताओं को भी राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है.


रविंद्र राय को लेकर फैली थी अफवाह


पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें फैल रही थी रविंद्र राय को पार्टी साइडलाइन करने पर विचार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ यह भी अफवाह फैल रही थी रविंद्र राय बीजेपी को छोड़ जल्द ही किसी और पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म था कि रविंद्र राय झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो सकते हैं.लेकिन बीजेपी आलाकमान की ओर से लिए गए फैसले के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है.


आलाकमान का साफ संदेश


विधानसभा चुनाव के बीच कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर आलाकमान ने प्रदेश संगठन को एक अलग मैसेज देने की कोशिश की है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के बीच रोजमर्रा के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए ऐसा किया गया है.


गौरतलब है कि झारखंड के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद राज्य की धनवार विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. ऐसे में संगठन के काम को दुरुस्त करने के लिए रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


कब है झारखंड में चुनाव?


बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव संपन्न होना है. पहले चरण के तहत राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर वोट 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस दिन शाम-शाम तक यह तय हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. (आईएएनएस इनपुट के साथ)