Kangana Ranaut remark against Uddhav Thackeray: एक कहावत है 'पुरुष बली नहीं होत है समय होत बलवान' यानी समय ही बलवान होता है क्योंकि भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है कोई नहीं जानता इसलिए ताकत का बेजा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कुछ ऐसी ही कहावतें इस वक्त महाराष्ट्र (Maharashtra) में कही जा रही हैं जिसकी प्रष्ठभूमि यानी बैकग्राउंड में उद्धव सरकार का सियासी संकट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभावनाओं के बीच कंगना का पुराना वीडियो वायरल


महाविकास अघाड़ी की सरकार खतरे में है. सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का सरकारी आवास वर्षा खाली करके अपने घर जा चुके हैं. सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे तो इसके पहले ही अपने ट्विटर बायो से मंत्री शब्द हटा चुके हैं. हालात तो ऐसे हैं कि शिवसेना के अस्तित्व पर ही संकट दिख रहा है. संजय राउत और उद्धव के सारे दांव फेल हो चुके हैं. अब शिवसेना से बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आखिर क्या फैसला लेगें इसको लेकर जारी सियासी अटकलों से इतर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को सत्ता के घमंड में चूर होने का आरोप लगाया था. 


देखिए और सुनिए वो पुराना बयान



क्या सही होगी कंगना की भविष्यवाणी?


गौरतलब है कि कंगना रनौत का ऑफिस साल 2020 में बीएमसी ने ध्वस्त किया था. कंगना रनौत ने तब उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी. आज जब शिवसेना की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि कंगना ने दो साल पहले 2020 में भविष्यवाणी की थी कि उद्धव ठाकरे का अहंकार टूट जाएगा. कंगना ने कहा था- 'उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा.' 


ये भी पढे़ं- Weather Update: अगले 3 दिन यहां होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी; जानें- दिल्ली में कब पहुंचेगा मानसून


जो औरत का अपमान करता है उसका पतन होता है: कंगना


कंगना का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि जब भी कोई व्यक्ति औरत का अपमान करता है उसका पतन जरूर होता है.



2020 में क्या हुआ था?


दरअसल तब बीएमसी ने कंगना के बंगले के एक हिस्से को अवैध बताते हुए उस पर कार्रवाई की थी. मामला बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंता था. जिसने सुनवाई के दौरान कड़े शब्दों में बाद में कहा कि बीएमसी अधिकारी ने कंगना रनौत के बंगले के हिस्से को गिराने में द्वेषपूर्ण काम किया था. अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा था कि जब कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह व्यक्ति की जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत होती है.'


ये भी पढ़ें- US: एक फिजियोथेरेपिस्ट जो बनना चाहती थी राष्ट्रपति, 9-5 की नौकरी छोड़कर बन गई मशहूर पॉर्न स्टार