नई दिल्ली: मुंबई के एक सक्सेसफुल इंटरनेट प्लेटफॉर्म ''ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' (Humans of Bombay) को चलाने वाली करिश्मा मेहता (Karishma Mehta) ने तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था. तभी से उनके इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है. पीएम मोदी और करिश्मा दोनों ही गुजराती हैं. करिश्मा ने उस अनुभव को पहली बार शेयर करते हुए बताया कि इंटरव्यू की शुरुआत किस तरह हुई. 


सोशल मीडिया पर शेयर किया अनुभव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने बताया कि जब उन्‍होंने इंटरव्‍यू लिया तो सबसे पहले पीएम मोदी ने गुजराती भाषा में बात की. पीएम मोदी ने सबसे पहले गुजराती अंदाज में कहा कि ' केम छो मेहता जी' (How are you, Mehta ji?). उन्होंने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा है कि कैसे प्रधानमंत्री के उस इंटरव्यू ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर किया तो साथ ही कई तरह की नफरत का भी वह शिकार बनीं. 


ये भी पढ़ें: JK: आतंकियों को पनाह देने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने तैयार कर लिया ये एक्शन प्लान


पीएम मोदी के इंटरव्यू ने बदल दी दिशा


उन्होंने कहा कि ' 'मैं उस समय 27 साल की थी, जब मुझे अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करने का अवसर दिया गया. यह इंटरव्यू लगभग 22 मिनट चला था, जिसने मेरे करियर की दिशा बदल दी.'



LIVE TV