बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बेंगलुरु के त्यागराज नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार, जब यह इमारत गिरी तो, दो लोग इसमें फंस गए थे. इन दोनों में से एक ने किसी तरह खुद को बाहर निकाल लिया. उसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु के त्यागराज नगर के इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में एक व्यक्ति के फंसे होने की खबर मिली थी. उन्होंने बताया कि जानकारी देने वाला व्यक्ति भी उसी इमारत में फंसा हुआ था. उसने किसी तरह खुद को वहां से निकाला और हमें आकर जानकारी दी


 



इसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. घटनास्थल पर फंसे व्यक्ति का शव थोड़ी देर बाद निकाल लिया गया. पुलिस ने शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बचाव कार्य को रोक दिया है. साथ ही घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.