Karnataka Election: कर्नाटक में JDS बनेगी किंगमेकर या बीजेपी रचेगी नया इतिहास? ये कहते हैं EXIT POLL के आंकड़े
Exit Poll: हम आपको ये स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि एक्ज़िट पोल के ये आंकडे जनता की राय पर आधारित हैं और आखिरी नतीजों में मामूली बदलाव हो सकता है. लेकिन EXIT POLL के इस आंकड़े के बाद आपको 13 मई का ट्रेलर दिख जाएगा.
Karnataka Exit Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों लिए बुधवार को वोटिंग हुई. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताक़त झोंकी और दोनों ही अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं. बीजेपी ने कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और वो सत्ता में वापसी के साथ नया इतिहास रचने का दावा कर रही है, जबकि कांग्रेस ने मेलुकोट विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था और वो प्रदेश की 223 सीटों पर चुनाव लड़ी है. वहीं कर्नाटक की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी JD(S) ने भी 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. वहीं आम आदमी पार्टी भी पहली बार कर्नाटक चुनावों में हिस्सा ले रही है और वो JD (S) से भी ज़्यादा यानी 209 सीटों पर चुनाव लड़ी है, जबकि बीएसपी ने भी 133 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.
कांग्रेस इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है. कांग्रेस और बीजेपी की तरह JD (S)भले ही सत्ता की सीधी लड़ाई में शामिल न हो, लेकिन उसे उम्मीद है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों की तरह वो एक बार फिर किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.
ऐसे में कर्नाटक में सत्ता की ये लड़ाई बेहद दिलचस्प हो चुकी है और अब हम आपको बताने वाले हैं कि कांटे की इस लड़ाई में किसका पलड़ा भारी है. ZEE NEWS और MATRIZE के EXIT POLL के सबसे सटीक नतीजे सामने आ गए हैं. हालांकि हम आपको ये स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि एक्ज़िट पोल के ये आंकडे जनता की राय पर आधारित हैं और आखिरी नतीजों में मामूली बदलाव हो सकता है. लेकिन EXIT POLL के इस आंकड़े के बाद आपको 13 मई का ट्रेलर दिख जाएगा.
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है.
- बीजेपी को करीब 10 सीटों का नुकसान हो सकता है
- कांग्रेस को 15 से ज्यादा सीटों का फायदा होता दिख रहा है
- JDS को भी करीब 4 सीटों का नुकसान हो सकता है
एग्जिट पोल के मुताबिक, 224 सीटों में से बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 103-118 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेडीएस के खाते में 25-33 सीटें जा सकती हैं. अन्य को 02-05 सीटें मिलने की उम्मीद है. ZEE NEWS और MATRIZE के सर्वे में BJP को 36 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, जेडीएस को 17 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
2018 के चुनावों में बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 80, जेडीएस ने 37 और 'अन्य' ने तीन सीटें जीती थीं. 2018 के चुनावों में कांग्रेस को 38.04 फीसदी, बीजेपी को 36.22 फीसदी, जेडीएस को 18.36 फीसदी और 'अन्य' को 7.38 फीसदी वोट मिले थे.
जरूर पढ़ें...
स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाका! पुलिस ने इलाके को घेरा, कमिश्नर ने कहा- मामले की कर रहे जांच |
इमरान के समर्थकों ने लाहौर कॉर्प्स कमांडर के घर बोला धावा, लूटा मटन कोरमा और मोर, देखें- VIDEO |