VIDEO: केरल में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 17 की मौत
केरल के कोझिकोड में दुबई से आ रहा विमान एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
तिरुअनंतपुरम: दुबई से 190 लोगों के साथ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी. अधिकारियों ने कहा कि गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार 17 लोगों की मौत हो गई. पुलिस और एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में मुख्य पायलट कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. साठे भारतीय वायु सेना में पहले विंग कमांडर रह चुके थे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आधी रात को जारी बयान में कहा, “दुर्भाग्य से पायलटों की मौत हो गई है और दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजनों के संपर्क में हैं.”
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि बी737 द्वारा दुबई से संचालित उड़ान संख्या आईएक्स1344 शुक्रवार को कोझिकोड में शाम सात बजकर 41 मिनट पर रनवे पर फिसल गई. “लैंडिंग के समय आग लगने की कोई खबर नहीं है.” मंत्रालय ने कहा, विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य थे. यह वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों को वापस घर लाने के लिये उड़ान थी.
मलाप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने पत्रकारों से बातचीत में 17 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के अस्पतालों में और 80 लोगों को मलाप्पुरम के अस्पतालों में लाया गया है. गोपालकृष्णन ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘विमान घाटी में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. इसमें चालक दल सहित कुल 190 यात्री सवार थे. इसमें 174 वयस्क, 10 शिशु और चालक दल के छह सदस्य शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचाव अभियान डेढ़ घंटे के भीतर खत्म हो गया. सभी कीमती सामान और अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया गया है.’’
केरल विमान हादसा: क्रैश लैंडिंग की हो सकती है ये 3 बड़ी वजहें
उन्होंने कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया ,‘‘शेष लोगों का इलाज चल रहा है. मलाप्पुरम के अस्पतालों में भर्ती 80 लोगों में से छह लोगों की मौत की सूचना हमें मिली है.’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है.
जिलाधिकारी ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से में फंसे दो यात्रियों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका. बचाए गए यात्रियों में से एक रियाज ने कहा कि उतरने से पहले विमान ने दो बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया. उन्होंने बताया, ‘‘मैं पिछली सीट पर था और बड़ा शोर था और मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ.’’
WATCH VIDEO
चीख-पुकार और एंबुलेंस के सायरन की आवाज से दहल गया क्षेत्र
विमान के एकाएक खाई में गिर जाने से यहां चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया. बारिश के बीच, स्थानीय नागरिकों और पुलिस सहित बचाव कर्मियों ने विमान से घायल पुरुष और महिलाओं को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई. विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया. इलाके में चीख पुकार मच गई.
बचावकर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान चार से पांच साल के छोटे बच्चे बचाव कर्मियों की गोद में चिपके दिखाई दिए और यात्रियों का सारा सामान यहां-वहां बिखरा था.
तेज आवाज सुन कर स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि तेज आवाज सुन कर वह हवाईअड्डे की ओर भागे. उन्होंने कहा,‘‘छोटे बच्चे सीटों के नीचे फंसे हुए थे और यह बेहद दुखद था. बहुत से लोग घायल थे. उनमें से कई की हालत गंभीर थी.’’
केरल हादसा: IAF के पूर्व पायलट दीपक साठे के हाथ में थी विमान की कमान, हादसे में मौत
उन्होंने कहा, “पैर टूटे हुए थे...मेरे हाथ और कमीज घायलों के खून से सनी हुई थी.” उन्होंने कहा कि जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती लोगों ने यात्रियों को कारों से कोझीकोड और मलाप्पुरम जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाना शुरू कर दिया था.
बारिश के कारण रनवे से फिसला, दो हिस्सों में ट्रटा
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ने कहा, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या एएक्सबी-1344 दुबई से कोझिकोड आ रही थी. विमान बारिश के कारण रनवे से फिसल गया और 35 फुट गहराई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया.’' पुरी ने कहा कि वह विमान हादसे से बहुत दुखी और व्यथित हैं. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के राहत दलों को दिल्ली और मुंबई से तत्काल रवाना किया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यात्रियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) हादसे की औपचारिक जांच करेगा.’’
रात 12 बजकर एक मिनट पर किये गए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. उन्होंने कहा, “देर रात दो बजे और सुबह पांच बजे एयर इंडिया, विमानपत्तन प्राधिकरण और एएआईबी के दो जांच दल रवाना होंगे. विमान से सभी को निकाला जा चुका है. बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.”
PHOTOS: रनवे पर क्रैश लैंडिंग, दो टुकड़ों में बंट गया एयर इंडिया का विमान
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने हादसे पर दुख प्रकट किया. कोविंद ने कहा, ‘‘प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया करा रहा है. उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.’’ पीएम मोदी ने कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता मुहैया करा रहा है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)