Priyanka Gandhi Fighter: आप मेरे पति से पूछ सकते हैं... ऐसा क्या बोलीं प्रियंका गांधी, हंस पड़ी पब्लिक
Advertisement
trendingNow12494088

Priyanka Gandhi Fighter: आप मेरे पति से पूछ सकते हैं... ऐसा क्या बोलीं प्रियंका गांधी, हंस पड़ी पब्लिक

Wayanad Election: वायनाड उपचुनाव सीट पर प्रियंका गांधी लगातार नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं. लोगों से वोट मांगते हुए उन्होंने खुद को योद्धा बताया. इस दौरान पति का नाम लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिस पर सभा में आए लोग हंस पड़े. पढ़िए पूरी बात.

Priyanka Gandhi Fighter: आप मेरे पति से पूछ सकते हैं... ऐसा क्या बोलीं प्रियंका गांधी, हंस पड़ी पब्लिक

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस समय वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए जोरदार कैंपेनिंग कर रही हैं. कुछ घंटे पहले उन्होंने प्रचार करते हुए जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि गृहिणी के रूप में उनके 30 साल के अनुभव ने उन्हें ‘योद्धा’ बना दिया है. प्रियंका ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के मुद्दों के लिए लड़ेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि गृहिणी होने के नाते उनकी आवाज भी बुलंद है और इस बात की पुष्टि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी कर सकते हैं.

मैं 30 साल से गृहिणी हूं...

कांग्रेस नेता की इसी बात पर सभा में आए लोग हंस पड़े. प्रियंका ने चुंगथारा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं 30 साल से गृहिणी हूं, इसलिए मेरी आवाज बुलंद है. आप मेरे पति से पूछ सकते हैं, वह आपको बता देंगे. साथ ही जब मैं लड़ती हूं तो वास्तव में लड़ती हूं इसलिए आपके सामने एक ‘योद्धा’ खड़ी है.’

उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे मौका देंगे तो मैं आपकी समस्याओं को हर मंच पर उठाऊंगी और आपके लिए लड़ूंगी. मैं आपको निराश नहीं करूंगी.' प्रियंका ने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के अपने दो दिवसीय प्रचार अभियान के दूसरे दिन चार जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कीं.

प्रियंका के सामने भाजपा की नव्या

इस उपचुनाव में प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और पूर्व विधायक, भाजपा प्रत्याशी नव्या हरिदास (Priyanka Gandhi vs Navya Haridas) से है, जो कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रह चुकी हैं. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं.

इस साल लोकसभा चुनाव में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी, जिसके बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था. उपचुनाव 13 नवंबर को होगा. (भाषा)

Trending news