Lucknow News: बेटी को दहेज में क्या देते हैं भिखारी? लखनऊ में हुआ सर्वे, नतीजे सामने आए तो हैरान रह गए लोग
Advertisement
trendingNow12494065

Lucknow News: बेटी को दहेज में क्या देते हैं भिखारी? लखनऊ में हुआ सर्वे, नतीजे सामने आए तो हैरान रह गए लोग

Beggar Dahej Survey News: क्या आप जानते हैं कि भिखारी अपनी बेटी की शादी होने पर दहेज में क्या देते हैं? इस बारे में लखनऊ में एक सर्वे किया गया था. उसमें जो नतीजे सामने आए, उसने लोगों को हैरान कर दिया था.

 

Lucknow News: बेटी को दहेज में क्या देते हैं भिखारी? लखनऊ में हुआ सर्वे, नतीजे सामने आए तो हैरान रह गए लोग

Dahej mein beti ko kya dete hain bhikhari: यूपी की राजधानी लखनऊ में भिखारियों की आमदनी को लेकर एक सर्वे से चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. उस सर्वे में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थीं. लेकिन ये पूरा धंधा कितना संगठित है. इस पर और हैरान कर देने वाली डिटेल सामने आई हैं. उन उन भिखारियों की शादियों के बारे में पता चला है कि वे बेटियों की  शादी में क्या दहेज देते हैं. अब हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. 

दहेज में बांट देते हैं चौराहे-मंदिर

लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दहेज में भिखारी धन-दौलत नहीं बल्कि मुख्य चौराहे और अहम जगह बांट देते हैं.उन्होंने बताया कि वे लोग अपनी बेटियों की शादी में चौराहे बांट देते हैं. यहां तक कि मंदिर भी दे देते हैं कि अब वहां भीख मांगने का अधिकार उन का हुआ. नगर आयुक्त के अनुसार, भिक्षावृत्ति कम्युनिटी के लोगों ने एक इंटरव्यू में ये सब बातें कहीं थी. अब वे बातें कितनी सही हैं, उसे वेरिफाई किया जाएगा. 

दूसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं लखनऊ

रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में भिखारियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक सर्वे हुआ था, जिसमें कई हैरतअंगेज खुलासे हुए थे. उस सर्वे के मुताबिक ये लोग एक गिरोह की तरह काम करते हैं और मैंनेजमेंट की तरह जगह जगह ये तैनात रहते हैं. दूसरे राज्यों से भी लोग भीख मांगने लखनऊ पहुंचते हैं

प्रोफेशनल नेटवर्क की तरह करते हैं काम

कुछ ऐसे ग्रुप हैं जो त्योहार या खास सीज़न पर लखनऊ आते हैं. इन लोगों का पूरा नेक्सस है जो प्रोफेशनल की तरह काम करते हैं. इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद अब भिखारी कैमरे पर बात नहीं कर रहे और कई तो शहर छोड़कर ही चले गए. वहीं अब सरकार प्रदेश में भिक्षावृति खत्म करवाने के लिए नीति बनाने पर विचार कर रही है, जिससे प्रदेश को इस समस्या से मुक्ति दिलाई जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news