चिंता मत करना, मैं जल्द.... Rajouri Attack में शहीद हुए प्रमोद के मां से आखिरी शब्द सुन आ जाएंगे आंसू
Rajouri Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के प्रमोद नेगी का नाम भी शामिल है. मिशन पर जाने से पहले प्रमोद नेगी की उनकी माता से बात हुई थी. यह बातचीत इतनी भावुक है कि इसे सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.
Himachal Pradesh Pramod Negi: जम्मू कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार के दिन आतंकियों से सैनिकों की मुठभेड़ हुई और इसमें भारत के 5 जवान शहीद हो गए. भारत सरकार ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान को रडार पर लिया है. राजौरी मुठभेड़ में शहीद होने वाले में पश्चिम बंगाल के सिद्धांत क्षेत्री, उत्तराखंड के रुचिन सिंह रावत, जम्मू-कश्मीर के नीलम सिंह और हिमाचल प्रदेश के 2 जवान अरविंद कुमार व प्रमोद नेगी का नाम शामिल है. जवानों के शहादत की खबर सुनकर देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. शहीद जवानों में हिमाचल प्रदेश के प्रमोद नेगी 6 साल पहले ही स्पेशल फोर्स में शामिल हुए थे. मिशन पर जाने से पहले प्रमोद नेगी ने अपनी माता से बात की थी. यह बातचीत इतनी भावुक है कि इसे सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.
शहीद प्रमोद नेगी ने मां से की थी बात
हिमाचल के शहीद जवान ने मां से बात करते हुए कहा था कि मां मैं एक जरूरी मिशन पर जा रहा हूं और हो सकता है कि 10 दिन के लिए मोबाइल बंद पड़ा रहे. आप बिल्कुल चिंता मत करना, मैं मिशन फतह करके जल्द वापस आऊंगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने गुरुवार की रात 11:00 बजे मां से बात की थी. शहीद प्रमोद नेगी ने परिवार के बाकी लोगों का हालचाल भी मां से पूछा था. अगले दिन लगभग 12:00 बजे तक परिवार के पास ये खबर पहुंची थी कि उनका बेटा लड़ाई में शहीद हो गया है. जवान बेटे की शहादत के बाद पूरा परिवार उनके अंतिम शब्दों को याद करके बेसुध पड़ा हुआ है.
छोटा भाई भी सेना का हिस्सा
आपको बता दें कि शहीद प्रमोद नेगी के परिवार में उनकी मां माता तारा देवी, पिता देवेंद्र नेगी, बहन और एक छोटा भाई भी है. वर्तमान समय में जाबांज प्रमोद नेगी का छोटा भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत है. लड़ाई में शहीद हुए सैनिक प्रमोद नेगी का अब तक विवाह भी नहीं हुआ था.