नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लॉकडाउन (Lockdown) पर मांगे गए सुझाव की अपील पर 7 घंटे में करीब 3 लाख व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं. वहीं करीब 5 हजार ईमेल और 25000 रिकार्डेड मैसेज भी लॉकडाउन को लेकर मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12:00 बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे थे कि आगे लॉकडाउन किस तरह का होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा था कि कितनी ढिलाई होनी चाहिए कैसे ढिलाई होनी चाहिए आदि जैसे अपने सुझाव बुधवार शाम 5:00 बजे तक दें.


जिसके बाद सभी सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टर के साथ चर्चा करने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री जी को अपने सुझाव भेज देंगे. बता दें कि लॉकडाउन आगे बढ़ा ​दिया गया है और इसके नए रंग-रूप की जानकारी 18 मई को दी जाएगी.


ये भी देखें: