Lord Hanuman`s Controversy: हनुमान का जन्म कहां हुआ? इस बात पर साधुओं के बीच जमकर हुई कहासुनी
Lord Hanuman`s Birth Place Controversy: भारत में धार्मिक मुद्दों पर काफी जल्दी लोगों के बीच विवाद (Controversy) हो जाता है. ऐसे ही भगवान हनुमान के जन्मस्थल के मुद्दे पर साधुओं के बीच कहासुनी (Argument) हो गई. ये विवाद इतना बढ़ गया कि इसे सुलझाने वाली धर्म सभा को टालना पड़ा.
Dharma Sabha To Resolve Dispute Postponed: भगवान हनुमान के जन्म स्थल पर विवाद को विराम देने के लिए नासिक में मंगलवार को बुलाई गई एक धर्म सभा में बैठने की व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर साधुओं (Sadhus) के दो समूहों के बीच कहा-सुनी हो गई. इस पर पुलिस को शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. आध्यात्मिक नेता किष्किन्धा मठाधिपति स्वामी गोविन्दानंद सरस्वती (Swami Govindanand Saraswati) ने हाल में दावा किया था कि किष्किन्धा (कर्नाटक के हम्पी में स्थित माना जाता है) हनुमान का जन्म स्थल था, ना कि नासिक में अंजनेरी.
क्या है पूरा मामला?
स्वामी के इस दावे के बाद धर्म सभा बुलाई गई थी. उन्होंने इस दावे से सहमत नहीं होने वालों को सबूत पेश करने को कहा था, जिसके बाद यहां के साधुओं-महंतों ने एक धर्म सभा का आयोजन करने का फैसला किया था. हालांकि, एक शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए त्रयम्बकेश्वर (Trimbakeshwar) से अंजनेरी पहुंचने की गोविन्दानंद सरस्वती की योजना का अंजनेरी (Anjaneri) के निवासियों और साधुओं ने विरोध किया, जिनका मानना है कि इससे माहौल खराब हो सकता है.
ये भी पढें: आंधी की चपेट में आए करोड़ों के पेड़, राजधानी में बरसा मौसम का कहर
बढ़ती चली गई बहस
दोनों स्थानों के बीच की दूरी करीब 15 किमी है. अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने नासिक-त्रयम्बकेश्वर मार्ग (Nashik-Trimbakeshwar Road) को सोमवार को अवरुद्ध कर दिया ताकि गोविन्दानंद के आने पर वे अपना विरोध दर्ज करा सकें. उन्होंने बताया कि मंगलवार को, धर्म सभा बैठने की व्यवस्था को लेकर तीखी नोंक-झोंक शुरू हुई और उसके बाद अन्य मुद्दों पर साधुओं ने एक दूसरे पर कटाक्ष किए. जब एक आध्यात्मिक नेता ने खुद का परिचय दिया, तब भगवान कालाराम मंदिर के महंत सुधीरदास (Sudhirdas) ने कथित तौर पर उन्हें ‘कांग्रेसी’ कहा, जिस पर दोनों समूहों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. इसके परिणामस्वरूप महंत सुधीरदास ने धमकी देते हुए माइक का एक स्टैंड उठा लिया.
ये भी पढें: Trending: कुत्ते के नल का पानी पीने से इनकार करने पर मालकिन ने खर्च किए हजारों रुपये
टालनी पड़ी धर्म सभा
कुछ प्रतिभागियों ने बताया कि इस बीच, गोविन्दानंद के समर्थकों ने दावा किया कि उन्हें सभा में अपने विचार रखने की अनुमति नहीं दी गई जिस कारण कहासुनी और तेज हो गई. स्थिति नियंत्रण से बाहर जाते देख पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. सभा में शरीक हुए लोगों में कैलाश स्वामी मठ के स्वामी संविदानंद सरस्वती (Swami Samvidananda Saraswati), सच्चे गुरुजी, पुरोहित संघ प्रमुख सतीश शुक्ला (Satish Shukla) शामिल थे. कई साधुओं ने इस बात की पुष्टि की है कि धर्म सभा टाल दी गई और बाद में एक नई तिथि की घोषणा की जाएगी.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV