बिना दावत के बारात में पहुंचे यूनिवर्सिटी के छात्र, जमकर की मारपीट, `महिलाओं के जेवर भी लूटे`
Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों पर आरोप लगा है कि उन्होंने बिना दावत के एक बारात में जाकर खाना और फिर वहां मारपीट भी की. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने वहां पर महिलाओं के साथ भी गलत व्यवहार किया. आरोप तो यह भी है कि इन छात्रों ने महिलाओं के जेवर भी लूटे हैं.
Lucknow University Students: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विश्विद्यालय के छात्रों ने एक शादी समारोह में जमकर मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि ये छात्र पहले तो बिना किसी आमंत्रण के दावत खाने पहुंचे थे, यहां कहासुनी होने के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया और फिर छात्रों ने फोन के ज़रिए कुछ और लोगों को बुलाकर मामले को तूल दे दिया. घटना वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ईंट पत्थर भी चलाए
घटना हसनगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. लखनऊ विश्विद्यालय के पास रामाधीन सिंह कॉलेज में शादी समारोह में कुछ छात्र बिना दावत के पहुंच गए. दावत खाने के दौरान उनसे किसी ने पूछताछ की वो छात्र भड़क गए और बहस होने लगी. यही बहस फिर मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि छात्रों को रोका तो फिर कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते बारातियों और छात्रों में मारपीट होने लगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि जब बारातियों ने छात्रों को पीटा तो उन्होंने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए.
बारातियों को पीटा
हैरानी की बात है यह है कि जब लड़ाई शुरू हुई तो उन्होंने फोन करके कुछ और छात्रों को भी बुला लिया और जमकर बारातियों को पीटा. घटना बढ़ता देख पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई और पुलिस ने आकर मामले को शांत किया. साथ ही सकुशल शादी भी संपन्न करवाई. घटना नजदीकी सीसीटी कैमरों में भी कैद हो गई है. इसके अलावा लोगों ने भी अपने कैमरों में कैद कर लिया. वायरल हो रहे वीडियोज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह छात्र सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं.
क्या बोली पुलिस?
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि थाना हसनगंज के तहत आने वाले रामाधीन मैरिज लॉन में कैसरबाग से आई हुई बरात का कार्यक्रम चल रहा था. रात करीब 11 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल से कुछ लड़के खाना खाने के लिए वहां पहुंचे. इसी दौरान आपस में कहासुनी और वाद-विवाद हुआ. इसके बाद लड़के वापस हॉस्टल गए और अन्य लड़कों को बुलाकर शादी समारोह में फिर से लौटकर मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर मध्य जोन की पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची. घायलों की डॉक्टरों के पास भिजवाया और दोनों पक्षों की तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है.