डॉ. राजेश कुमार राजौरा ACS गृह एवं जेल विभाग बनाये गए. एसएन मिश्रा ACS जल संसाधन एवं परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. वहीं मनोज गोविल को वित्त विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. दीपाली रस्तोगी मध्य प्रदेश शासन एवं वाणिज्यिक कर विभाग की प्रमुख होंगी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य प्रशासन ने एक बार फिर IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें 8 सीनियर IAS अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
डॉ. राजेश कुमार राजौरा ACS गृह एवं जेल विभाग बनाये गए. एसएन मिश्रा ACS जल संसाधन एवं परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. वहीं मनोज गोविल को वित्त विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. दीपाली रस्तोगी मध्य प्रदेश शासन एवं वाणिज्यिक कर विभाग की प्रमुख होंगी.
ये भी पढ़ें- टैक्स से परेशान ट्रांसपोर्टर्स ने की तीन दिवसीय हड़ताल, चौकियों पर ट्रकों के हॉर्न बजाकर करेंगे प्रदर्शन
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में IAS अफसरों के तबादले हो चुके हैं. शिवराज सरकार बनने के बाद से अब तक कई IAS और IPS अफसरों की फेरबदल हो चुकी है. यहां तक की इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज भी कसा था. कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने इसे ट्रांसफर उद्योग बताया था.