उज्जैनः मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का किसानों को लेकर विवादित बयान सामने आया है. किसान सम्मेलन से एक दिन पहले वह उज्जैन पहुंचे थें, जहां उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को देशद्रोही और विदेशी शक्तियों के पैसों पर पलने वाला बता दिया है. कमल पटेल के बयान के बाद कांग्रेस ने उनका मंत्री पद वापस लेने की मांग की है. जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने पार्टी के मंत्री का बचाव किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- सुकमा IED ब्लास्ट में घायल CRPF 208वीं कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास शहीद


'सांप, बिच्छु और कुकुरमुत्ते की तरह बाहर आए किसान संगठन'
उज्जैन में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री बोले इन किसान संगठनों का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा. वह बोले बाढ़ के समय पानी ज्यादा होने से जिस तरह सांप, बिच्छू, गोयरा, नेवला, कुकुरमुत्ता आदि बाहर आकर जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं. उसी तरह देश में विकास और मोदी जी की बाढ़ आई है, जिसमें सारा विपक्ष एकत्रित होकर बाहर आ गया है.


संगठनों को बताया देशद्रोही और दलाल
वह बोले, 'ये जो 500 किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं ये सब अभी-अभी बनाए गए हैं. ये किसान संगठन नहीं दलालों का संगठन है जो देशद्रोही है. इन्हें विदेशी शक्तियों द्वारा फंडिंग की जा रही है, जो देश को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. ये सारे संगठन और विपक्ष एक होकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि किसानों को कृषि कानूनों के बारे में सही जानकारी दी जाए'.


यह भी पढ़ेंः- लालची पिता ने 4 लाख रुपए के लिए बेच दी नाबालिग बेटी, राजस्थान के लड़के से किया सौदा


कांग्रेस ने की पद वापसी की मांग
कमल पटेल का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें कृषि मंत्री के पद से तुरंत हटाए. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोरिया ने कहा है कि कृषि मंत्री ने शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों का अपमान किया है. वह बोले जो किसानों के लिए संवेदनशील नहीं हो सकता उन्हें कृषि मंत्री के पद पर रखने की जरूरत नहीं है.


वीडी शर्मा ने किया बचाव
कृषि मंत्री के विवादित बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से बात की गई. उन्होंने कहा है कि कृषि मंत्री ने आंदोलन को हवा दे रहे तत्वों को लेकर सब कुछ कहा होगा. वह बोले आंदोलन में कई लोग शामिल हो गए हैं जो देश के हालत बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा किसानों को लेकर बीजेपी कभी भी ऐसी बात नहीं कर सकती है.


यह भी पढ़ेंः- MP में छाने लगा घना कोहरा; Photos में देखें रतलाम की खूबसूरत सुबह


सिंघु बॉर्डर पर किसान कर रहे प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेकर उनमें किए गए संशोधनों को रद्द कर दें. इसी को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के किसान एकजुट होकर पिछले 19 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः-


मध्य प्रदेश में कब से खुलेंगे बच्चों के स्कूल? आज शिक्षा मंत्री की बैठक में हो सकता है फैसला


ऐसे करें सुबह की शुरुआत, तनाव से रहेंगे दूर और अच्छा बीतेगा सारा दिन


गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO​


जानिए क्या है 'होशंगाबाद कार्रवाई', जिससे किसानों को कृषि कानूनों की सफलता समझा रही BJP​


WATCH LIVE TV