Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh805995
photoDetails1mpcg

MP में छाने लगा घना कोहरा; Photos में देखें रतलाम की खूबसूरत सुबह

रतलाम की सड़कों पर सुबह-सुबह कोहरा इतना ज्यादा दिखाई दिया कि लोगों को अपने आस-पास भी कुछ नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में विजिबिलिटी कम होने के कारण वहां से गुजर रहे वाहनों के लिए सफर करना खतरनाक हो सकता हैं.

ठंड भगाने के लिए चाय का आनंद लेते शहरवासी

1/5
ठंड भगाने के लिए चाय का आनंद लेते शहरवासी

ठिठूरन भरी ठंड ने लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर दिया था. गर्म चाय की चुस्की ठंड में लोगों को बड़ा सहारा दे रही थी.

रतलाम में पुल पर आ रही गाड़ियों को कोहरे की चुनौती का सामना करना पड़ा

2/5
रतलाम में पुल पर आ रही गाड़ियों को कोहरे की चुनौती का सामना करना पड़ा

शहर में रोज की तरह सैर-सपाटा करने वालो के लिए धुंध के पीछे हर नजारा खुशनुमा नजर आ रहा था. ब्रिज पर ऊंचाई से देखने पर शहर की कोहरे में तस्वीर बड़ी लुभावनी नजर आ रही थी.

 

कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसों का खतरा बना रहा

3/5
कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसों का खतरा बना रहा

कोहरा इतना ज्यादा था कि विजिबिलिटी कम हो गयी. हाइवे पर यह कोहरा वाहनों के लिए बड़ा जोखिम भरा साबित हो रहा था. कुछ दूर से आने जाने वाले वाहन भी नजर नही आ रहे थे.

रतलाम के बाजार में भी कोहरे का असर देखने को मिला

4/5
रतलाम के बाजार में भी कोहरे का असर देखने को मिला

आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा नीचे चला जायेगा. इस ठंड से लोगों को सर्दी जुकाम का जोखिम भी उठाना पड़ सकता है.

रतलाम में क्रिकेट खेलते युवा

5/5
रतलाम में क्रिकेट खेलते युवा

ठंड में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को गेंद भी ठीक से नजर नहीं आ रही थी. इन सब के बीच लोग ठंड की सुबह का आनंद लेते नजर आए.