एयर इंडिया की महिला पायलट टीम रचने जा रही इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे रूट पर भरेगी ऐतिहासिक उड़ान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh824236

एयर इंडिया की महिला पायलट टीम रचने जा रही इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे रूट पर भरेगी ऐतिहासिक उड़ान

उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरना मुश्किल होता है. एयरलाइन कंपनियां इस हवाई रास्ते पर अपने सबसे अनुभवी पायलटों को भेजती हैं. इस बार कैप्टन जोया और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 

 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः एयर इंडिया की महिला पायलट्स नया इतिहास रचने वाली हैं. महिला पायलटों की यह टीम दुनिया के सबसे लंबे हवाई रूट का सफर करने वाली है. ये टीम सबसे लंबे और सबसे मुश्किल उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरेगी. टीम सैन फ्रांसिस्को से अपना सफर शुरू करेगी जो  9 जनवरी को भारत के बेंगलुरू में खत्म होगा. 16 हजार के इस सफर पर निकलने वाली टीम को पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल लीड कर रही हैं. 

एयर इंडिया का बोइंग-777 विमान उड़ाने वाली सबसे यंग महिला पायलट थीं जोया
एयर इंडिया की तरफ से बताया गया है कि कैप्टन जोया और उनकी टीम को यह काम सौंपा गया है. खास बात यह है कि महिला पायलट जोया ने 2013 में बोइंग-777 विमान उड़ाया था, उस वक्त यह विमान उड़ाने वाली वे सबसे यंग महिला पायलट थी. यही वजह है कि उन्हें इस बार यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 

ये भी पढ़ेंः आपको भी बनवाना चाहिए 'किसान क्रेडिट कार्ड', कम ब्याज पर मिलेगा इतने लाख का लोन, जानिए इसके और भी फायदे

नॉर्थ पोल से गुजरने का रोमांच सबसे अहम 
हालांकि पहले भी पायलट इतना लंबा सफर तय करते आए हैं. लेकिन यह पहला मौका कि जब कोई महिला पायलट टीम इस सफर पर निकलने वाली है. इस सफर में नॉर्थ पोल से गुजरने का रोमांच यात्रा का सबसे अहम हिस्सा होता है. क्योंकि नॉर्थ पोल को देखना और वहां से गुजरना कई प्रोफेशनल पायलटों का सपना रहता है. इस सपने कोअब यह 19 महिला पायलट पूरा करने जा रही हैं. 

सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू तक का सफर 
उत्तरी ध्रुव पर महिला पायलटों की टीम का यह सफर सैन फ्रांसिस्को से शुरू होगा जो 9 जनवरी को बेंगलुरू में खत्म होगा. कैप्टन जोया की टीम में महिला पायलट आकांझा सोनावने, शिवानी मन्हास, कैप्टन पापागारी जैसी अनुभवी महिला पायलट भी शामिल हैं.  जोया अग्रवाल की टीम इस सफर के लिए उत्सुक है. क्योंकि इस तरह के अजीवमेंट हासिल करना हर पायलट की इच्छा होती है. कैप्टन जोया की टीम इस अजीवमेंट को हासिल करने से  चंद कदम दूर खड़ी है.  9 जनवरी को बेंगलुरू में लैंड करते ही ही यह टीम इतिहास रच देगी. 

ये भी पढ़ेंः Social Media पर लिखने से पहले जान लें ये नियम, वरना हो सकती है परेशानी, Freedom of Speech की हैं ये सीमाएं

WATCH LIVE TV

Trending news