इंदौर की स्वच्छता से आनंदित हुए बिजनेस टायकून महिंद्रा, बताया क्यों है इस शहर से 'मुहब्बत'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh642578

इंदौर की स्वच्छता से आनंदित हुए बिजनेस टायकून महिंद्रा, बताया क्यों है इस शहर से 'मुहब्बत'

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इंदौर शहर के बारे में किया ट्वीट. बताया क्यों है इस शहर से उनको इतना प्यार.

इंदौर की स्वच्छता से आनंदित हुए बिजनेस टायकून महिंद्रा, बताया क्यों है इस शहर से 'मुहब्बत'

इंदौर: बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा बेहतरीन और मोटिवेशनल ट्वीट करने से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो किसी की तारीफ में ट्वीट करते हैं तो कभी किसी वीडियो से खुद को इंस्पायर करते हैं. हाल ही में उन्होंने इंदौर की एक सब्जी मंडी पर रखे डस्टबिन को लेकर कनुप्रिया के ट्वीट को रिट्वीट किया. कनुप्रिया ने 2 फोटो के साथ इंदौर की एक सब्जी मंडी के बारे में लिखा. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि, इंदौर कैसे बदल रहा है इसके सबूत देख लीजिए. 

इंदौर शहर के साइलेंट सिटी बनाने की मुहिम वाली एक रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने ट्वीट कर शहर में हो रहे कामों की तारीफ की है. महिंद्रा ने इंदौर में हो रहे कामों को मंडे मोटिवेशन बताते हुए ट्वीट लिखा- 'दस साल पहले शहर में काफी गंदगी थी, लेकिन इन वर्षों में इंदौर में हुए परिवर्तन शानदार हैं और इसने साबित किया है कि जहां चाह वहां राह रहती है.

आपको बता दें कि महिंद्रा और उनकी वाइफ की पहली मुलाकात इंदौर शहर से ही हुई थी. इसकी जानकारी खुद आनंद महिंद्रा ने ही दी थी. उन्होंने लिखा, पत्नी से पहली मुलाकात और प्यार की शुरुआत इंदौर से हुई थी, इसलिए ये शहर मेरे लिए विशेष है. उस समय ये बहुत गंदा था. सुना है अब बदल रहा है. मैं इसके नए अवतार को देखने के लिए वहां जाना चाहता हूं.'' तब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उन्हें शहर को देखने के लिए आमंत्रित किया था.

Trending news