शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आनंदीबेन पटेल ने ली मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh704537

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आनंदीबेन पटेल ने ली मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने आनंदीबेन पटेल को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.

आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

भोपालः शिवराज कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की भी शपथ ले ली है. आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आनंदीबेन पटेल बुधवार दोपहर बाद भोपाल पहुंची और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने उन्हें राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.

बता दें कि, मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में लालजी टंडन की अनुपस्थिति में आनंदीबेन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है.

आनंदीबेन पटेल पहले भी मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं. वो उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनने से पहले 23 जनवरी 2018 से 28 जुलाई 2019 तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रहीं हैं.

Trending news