Madhya Pradesh Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से एमपी के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. कई जगहों पर सुबह-सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का ताजा अपडेट...
मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में आई भारी गिरावट के चलते कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर अभी और बढ़ने की संभावना है. भोपाल और इंदौर में ठंड ने अपना प्रभाव और तेज कर लिया है. यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी और अन्य जिलों में कोहरे का कारण विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित हो गई है. जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पहाड़ो से आ रही हवा की रफ्तार अभी और तेज होगी. इससे तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा. जनवरी के 20 से 22 दिन शीतलहर और कोल्ड डे की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
अगर बात करें पिछले 48 घंटे के तापमान की तो प्रदेश के प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान- पचमढ़ी में 7 डिग्री सेल्सियस, गुना में 7.4, ग्वालियर में 9.7, इंदौर में 9.0, अमरावती उज्जैन में 9.8, जबलपुर में 9.4, टीकमगढ़ में 7.5, नौगांव में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, इंदौर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तक गिरा.
मौसम विभाग ने , ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी, मैहर जिलों में शीतल दिन और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में घना कोहार का असर भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाक के मुताबिक, उतरी भारतीय राज्यों में इन दोनों शानदार तरीके से बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. यह वजह की इधर से आने वाले ठंडी-ठंडी हवाएं एमपी में प्रवेश कर रही हैं और लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. तेज बर्फीली हवाओं के कारण गलन बढ़ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़