सबसे पहले शिवराज के इस मंत्री की किस्मत का होगा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh782554

सबसे पहले शिवराज के इस मंत्री की किस्मत का होगा फैसला

कल आने वाले विधानसभा उपचुनाव के नजीतों में सबसे पहले अनूपपुर सीट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहू लाल साहू की सियासी किश्मत का फैसला हो जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

भोपाल: 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम कल यानी 10 नवंबर को आएगा. सबसे पहले अनूपपुर सीट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसके लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, जबकि सबसे लास्ट में ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 

अनूपपुर सीट से बिसाहू लाल साहू बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जो शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं. सबसे पहले अनूपपुर सीट के परिणाम घोषित होने के साथ ही बिसाहू लाल साहू के सियासी भविष्य का फैसला हो जाएगा कि वे मंत्री रहते हैं या नहीं. सिंधिया की बगावत के साथ  बिसाहू लाल साहू विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. शिवराज सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद अब वे बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 

ये भी पढ़ें: जरा हटकेः पिछले तीन साल में तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं `मंत्रीजी​`, कल पता चलेगा हैट्रिक लगी या..

सभी 28 सीटों के जिलामुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सख्य व्यवस्था की गई है. ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सबसे ज्यादा 32 राउंड हैं, लिहाजा इस सीट का परिणाम सबसे अंत में आएगा. इस सीट पर सबसे कम कुल 48.15 फीसदी मतदान हुआ है. 

यहां देखिए सीट और मतगणना के कुल राउंड 

बदनावर 
2018 - 19 राउंड
2020 - 22 राउंड

सुवासरा 
2018 - 22 राउंड
2020 - 28 राउंड

मेहगाँव
2018 - 23 राउंड
2020 - 27 राउंड

गोहद 
2018 - 20 राउंड
2020 - 24 राउंड

अशोकनगर 
2018 - 19 राउंड  
2020 - 22 राउंड

मुंगावली 
2018 - 19 राउंड
2020 - 21 राउंड

गोहद 
2018 - 20 राउंड
2020 - 24 राउंड

सुरखी 
2018 - 18 राउंड
2020 - 22 राउंड

सांची 
2018 - 23 राउंड
2020 - 26 राउंड 

बडामलहरा
2018 - 18 राउंड
2020 - 23 राउंड

अनूपपुर
2018 - 18 राउंड
2020 - 18 राउंड

भाण्डेर 
2018 - 16 राउंड
2020 - 19 राउंड

मुरैना 
2018 - 23 राउंड
2020 - 27 राउंड

जौरा 
2018 - 22 राउंड
2020 - 27 राउंड

दिमनी 
2018 - 19 राउंड
2020 - 23 राउंड

नेपानगर 
2018 - 23 राउंड
2020 - 26 राउंड

अम्बाह 
2018 - 20 राउंड
2020 - 23 राउंड

सुमावली 
2018 - 21 राउंड
2020 - 25 राउंड

मान्धाता 
2018 - 18 राउंड
2020 - 21 राउंड

आगर मालवा 
2018 - 22 राउंड
2020 - 24 राउंड

पोहरी 
2018 - 21 राउंड
2020 - 26 राउंड

करेरा 
2018 - 21 राउंड
2020 - 26 राउंड

ब्यावरा
2018 - 14 राउंड
2020 - 25 राउंड

बमोरी 
2018 - 19 राउंड
2020 - 23 राउंड

ग्वालियर पूर्व 
2018 -  24 राउंड
2020 - 32 राउंड

ग्वालियर
2018 - 22 राउंड
2020 - 30 राउंड

डबरा 
2018 - 19 राउंड
2020 - 24 राउंड

हाटपिपल्या 
2018 - 18  राउंड
2020 - 21 राउंड

सांवेर
2018 - राउंड
2020 - 28 राउंड

मंगलवार को आने वाले नतीजों के साथ ही 28 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 355 नेताओं के सियासी भविष्य का फैसला भी हो जाएगा. साथ ही मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार रहेगी या नहीं, ये स्थिति भी साफ हो जाएगी. 

MP LIVE TV

Trending news