Berasia Assembly Result 2023: राजधानी भोपाल बैरसिया विधानसभा सीट पर 2018 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. ऐसे में इस पर यहां किसे मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
Trending Photos
Berasia Vidhan Shaba Chunav Result 2023: राजधानी भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2018 में यहां बीजेपी को जीत मिली थी. अब 2023 में फिर बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी ने इस बार यहां से वर्तमान विधायक विष्णु खत्री को ही मौका दिया था, जबकि कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी जयश्री हरिकरण पर दांव लगाया था. लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर पाएं
2023 में ऐसा रहा परिणाम
बीजेपी- विष्णु खत्री 107844
कांग्रेस - जयश्री हरिकरण 82447
बीजेपी प्रत्याशी 25397 से जीत
78.72 प्रतिशत मतदान
बैरसिया विधानसभा सीट पर इस बार कुल 78.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार भी इस सीट पर 2018 के ही प्रत्याशी आमने-सामने थे. बता दें कि बैरसिया राजधानी भोपाल से सटी हुई सीट है. ऐसे में यहां ग्रामीण वोटर्स अहम भूमिका निभाते हैं.
2018 में ऐसा रहा था नतीजा
2018 के विधानसभा चुनाव में बैरसिया सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. भाजपा के के विष्णु खत्री ने कांग्रेस की जयश्री हरिकरण को करीब 13000 वोटों से चुनाव हराया था. बीजेपी यहां 2003 से लगातार चुनाव जीत रही है. कांग्रेस को 1998 में आखिरी बार जीत मिली थी.