CG Chunav Result: छत्तीसगढ़ में यहां हुआ रोचक मुकाबला, जानें सबसे कम और ज्यादा मतों के अंतर वाली सीटे
Advertisement

CG Chunav Result: छत्तीसगढ़ में यहां हुआ रोचक मुकाबला, जानें सबसे कम और ज्यादा मतों के अंतर वाली सीटे

CG Chunav Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए जिसके अप्रत्याशित परिणामों ने सबको चौंका दिया. इसमें हम उन बड़े और छोटे मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों के नाम की सूची बता रहे हैं.

CG Chunav Result: छत्तीसगढ़ में यहां हुआ रोचक मुकाबला, जानें सबसे कम और ज्यादा मतों के अंतर वाली सीटे

CG Election Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है. राज्य के नतीजे तमाम एक्जिट पोल के उलट हुए जिसमें बताया था कि सत्ता में कांग्रेस आसानी से वापसी कर रही है जबकि भाजपा एक बड़ा उलटफेर करने में सफल रही. भाजपा ने चुनाव में कुल 55 सीटों पर जीत हासिल किया और कांग्रेस केवल 35 सीटें ला पाई. इसमें कई बड़े लोगों की हार हुई जिसमें टीएस सिंह देव और दीपक बैज का नाम सबसे आगे हैं.

कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा करेगी कि पार्टी को इतनी बड़ी हार कैसे हुई जिसकी उम्मीद पार्टी तो दूर राजनीतिक विश्लेषक भी नहीं लगा पाए. कई प्रत्याशी ऐसे थे जो बड़े मतों से जीत गए. कई ऐसे भी प्रत्याशी थे जो बहुत ही कम मतों के अंतर से जीत पाए. हम ऐसे ही प्रत्याशियों की बात करेंगे जिन्होंने बहुत ही कम मतों से जीत हासिल की है. 

वे प्रत्याशी जो कम मतों के अंतर से जीते

1. आशाराम नेताम
बस्तर संभाग में आने वाली कांकेर सीट जहां भाजपा के आशाराम नेताम ने मात्र 16 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के शंकर ध्रुवे को हराया. आशाराम को कुल 67980 मत मिले और कांग्रेस के शंकर ध्रुवे को 67964 मत मिले. 

2. गोमती साय
जशपुर संभाग में आने वाली पत्थलगांव सीट जहां भाजपा की गोमती साय ने जीत दर्ज की है. गोमती जी को कुल 82,320 मत मिले. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के रामपुकार सिंह आए जिनको 82,065 मत मिले. गोमती जी 255 मतों के अंतर से जीती हैं. 

3. तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम
कोरबा जिले की पाली तानाखार विधानसभा सीट जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई. तुलेश्वर जी को कुल 60862 मत मिले. वे केवल 714 मतों के अंतर से जीते हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस की दुलेश्वरी सिदार आई जिनको कुल 60148 मत मिले. 

4. जनक राम ध्रुव
गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट जहां कांग्रेस के जनक राम ध्रुव ने जीत दर्ज की हैं. जनकराम को कुल 92639 मत मिले और 816 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर भाजपा के गोवर्धन सिंह मांझी आए जिनको 91823 मत प्राप्त हुए. 

5. देवेन्द्र यादव
भिलाई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के देवेन्द्र यादव जीते जिनको कुल 54405 मत मिले हैं. 1264 मतों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे स्थान पर भाजपा के प्रेम प्रकाश पांडे आए जिनको कुल 53141 मत मिले हैं. 

प्रत्याशी जो ज्यादा मतों के अंतर से जीते

1. बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल जीत गए. इनके सामने कांग्रेस के दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास खड़े थे. बृजमोहन को 109263 और महंतजी को 41544 वोट मिलें. बृजमोहन 67,851 मतों के अंतर से जीते हैं.  

2. ओपी चौधरी
रायगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी को कुल 129134 मत मिले और कांग्रेस के शकरजीत नाइक को 64691 वोट मिले. ओपी चौधरी ने 64443 मतों के अंतर से जीत दर्ज की हैं.   

3. गजेन्द्र यादव 
दुर्ग सिटी विधानसभा सीट से भाजपा के गजेन्द्र यादव को कुल 96651 मत मिले और कांग्रेस के अरुण वोरा को 48376 मत मिले. यादव 48275 मतों के अंतर से वोरा को मात दी. 

4. अरुण साव
लोरमी विधानसभा सीट से भाजपा के अरुण साव 75070 मतों से जबकि थन्नेश्वर साहु को 29179 मत मिले. यहा से भाजपा ने 45891 वोटों के अंतर से जीत हासिल की हैं.

5. रमन सिंह
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट जहां से पूर्व सीएम रमन सिंह मैदान में खड़े थे. इनको कुल 102499 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को कुल 57415 मत मिले. रमन सिंह 45,084 मतों के अंतर से जीत गए हैं. 

Trending news