Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023: 7 नवंबर यामी आज को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें बीजेपी कांग्रेस के कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. जानिए सीट पर प्रमुख प्रत्याशियों के नाम
Trending Photos
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में वोटिंग 7 नवंबर यानी आज हो रहा है. इसमें 20 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इसी चरण में भाजपा के डॉ. रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, किरण सिंहदेव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और मोहम्मद अकबर, सवित्री मंडावी, मोहन मरकाम, कवासी लखमा की किस्मत का फैसला होगा.
दुर्ग संभाग की 8 सीटें
पहले चरण में दुर्ग संभाग की सभी 8 सीटें शामिल हैं. इसमें से एक ST और एक SC के लिए आरक्षित है. इसके अलावा बाकी की 6 सीटें आनारक्षित हैं. इस इलाके से मोहम्मद अकबर, यशोदा वर्मा, भावना बोहरा, डॉ. रमन सिंह की किस्मत का फैसला होना है. इस इलाके की मुख्य सीटों में कवर्धा, राजनांदगांव पर सबकी नजर बनी रहेगी.
बस्तर संभाग की 12 सीटें
पहले चरण में ही बस्तर संभाग की 12 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें से सभी सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. इस इलाके की अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, चित्रकोट, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, कोन्टा पर सबकी नजरे बनी रहेंगी. यहां से बीजेपी के विक्रम उसेंडी, नीलकंठ टेकाम, किरण सिंह देव, सोयम मुका समेत कांग्रेस के सवित्री मंडावी, मोहन मरकाम, दीपक बैज, कवासी लखमा की किस्मत की फैसला होना है.
अभी क्या है सीटों का गणित
बता दें बस्तर संभाग की 12 सीटों में से सभी 12 पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि, इसमें से 11 पर ही 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को वापस अपने खाते में हासिल कर ली थी. इसके के साथ दुर्ग संभाग की 8 सीटों में से एक पर ही बीजेपी का कब्जा है. जबकि, एक सीट पर JCCJ के प्रत्याशी को जीत मिली थी.
हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी