Dongargarh Election Result 2023: डोंगरगढ़ में कांग्रेस की हर्षिता बघेल की जीत! BJP के विनोद खांडेकर को हराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1987297

Dongargarh Election Result 2023: डोंगरगढ़ में कांग्रेस की हर्षिता बघेल की जीत! BJP के विनोद खांडेकर को हराया

Dongargarh Assembly Election Result: डोंगरगढ़ में कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के विनोद खांडेकर को 14367 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है.

 

 

डोंगरगढ़ विधानसभा सीट

Dongargarh Election Result 2023: डोंगरगढ़ में कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल ने डोंगरगढ़ में जीत हासिल की है. सभी राउंड के बाद कुल 89,145 वोट हासिल किए. हर्षिता स्वामी बघेल ने  भारतीय जनता पार्टी के विनोद खांडेकर को हराया.जिन्होंने, 74,778 वोट हासिल किए.  हर्षिता स्वामी बघेल ने इस पर 14,367 वोटों के साथ चुनाव जीता है. 

बता दें कि राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. डोंगरगढ़ सीट (Dongargarh seat) में भाजपा ने विनोद खांडेकर (Vinod Khandekar) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने हर्षिता स्वामी बघेल (Harshita Swami Baghel) पर भरोसा जताया था. 

कुछ ऐसा रहा था 2018 का चुनाव

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ सीट पर बड़ा उलटफेर दिखा था. यहां करीब 15 सालों के बाद कांग्रेस ने बड़ी वापसी की थी. कांग्रेस उम्मीदवार भुवनेश्वर बघेल को करीब 86949 मत मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी सरोजनी बंजारे को महज 51531 वोट ही मिले थे. वहीं साल 2013 के चुनाव की बात करें तो यहां भाजपा के रामजी भारती ने जीत हासिल की थी. उन्हें 57315 मत मिले थे जबकि कांग्रेस के धनेश पाटिला को 49900 वोट मिले थे.

Trending news