Kalapipal Assembly Election Result 2023: कालापीपल में कुणाल चौधरी की हार, BJP के घनश्याम चंद्रवंशी जीते
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984010

Kalapipal Assembly Election Result 2023: कालापीपल में कुणाल चौधरी की हार, BJP के घनश्याम चंद्रवंशी जीते

Kalapipal Vidhan Sabha Seat Result 2023: कालापीपल विधानसभा सीट का नतीजा आ गया है , यहां से भाजपा के घनश्याम चंद्रवंशी 11 हजार से अधिक वोटों से जीते.

कालापीपल विधानसभा सीट

Kalapipal Election Result 2023: Kalapipal Vidhan Sabha Seat Result 2023: कालापीपल विधानसभा सीट का नतीजा आ गया है , यहां से भाजपा के घनश्याम चंद्रवंशी 11 हजार से अधिक वोटों से जीते. कुणाल चौधरी ने 2018 में यहां से जीत हासिल की थी. 

85.27 फीसदी मतदान

कालापीपल विधानसभा सीट पर इस बार कुल 85.27 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर 2018 के मुकाबले मतदान बढ़ा है. ऐसे में बढ़े हुए मतदान का फायदा किसे होगा यह देखना दिलचस्प होगा. बीजेपी ने भी इस बार यहां पूरा जोर लगाया है. 

2018 में ऐसा रहा था कालापीपल का नतीजा 

2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इस सीट पर कांग्रेस ने कुणाल चौधरी को टिकट दिया तो वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा को मैदान में उतारा था. कांग्रेस के कुणाल को 86,249 वोट मिले, जबकि बाबूलाल के खाते में करीब 72,550 वोट आए. इस तरह कुणाल ने 13,699 वोटों से जीत हासिल कर ली. हालांकि अब देखना होगा कि कांग्रेस पिछली बार की तरह कमाल दिखा पाती है या नहीं. क्योंकि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चतुर्भुज तोमर ने कांग्रेस से बगावत कर यहां से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

Trending news