Narsinghpur Tendukheda Chunav Result 2023: बीजेपी के विश्वनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शर्मा को 12,347 वोटों से हराकर तेंदूखेड़ा में जीत हासिल की.
Trending Photos
Narsinghpur Tendukheda Election Result 2023: बीजेपी के विश्वनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शर्मा को 12,347 वोटों से हराकर तेंदूखेड़ा में जीत हासिल की. बता दें कि 2018 के चुनावों में, संजय शर्मा ने जीत हासिल की थी. 2018 के चुनाव में संजय ने विश्वनाथ सिंह को 8,643 वोटों के अंतर से हराया था. तेंदूखेड़ा की बात करें तो यहां पर 2013 में भाजपा और 2008 में कांग्रेस को जीत मिली थी.
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट
विजेता-संजय शर्मा (कांग्रेस)
वोट- 70,127
वोट प्रतिशत-50.00%
मुख्य प्रतिद्वंदी-विश्वनाथ सिंह (भाजपा)
वोट-61,484
वोट प्रतिशत- 44.00%
जीत का अंतर 8,643 रहा था.
चुनाव परिणाम 2013
तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट
विजेता- संजय शर्मा (भाजपा)
वोट मिले: 81,938
मुख्य प्रतिद्वंदी: सुरेंद्र धिमोले (कांग्रेस)
वोट मिलेः 37,336
जीत का अंतर: 44,602
चुनाव परिणाम 2008
तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट
विजेता: राव-उदय प्रताप सिंह (कांग्रेस)
वोट मिलेः 44,435
मुख्य प्रतिद्वंदी: संजय शर्मा (भाजपा)
वोट मिलेः 37,810
जीत का अंतर: 6,625
गौरतलब है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी है. प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत हुई. चुनाव में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर विजय हासिल की. 17 नवंबर, 2023 को प्रदेश में एक चरण में मतदान हुए थे.