सतनाः सतना जिले से ATM बदलकर ठगी करने वाले शातिर अंतरराज्यीय गिरोह की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 50 हजार नगद, एक देसी कट्टा और 35 ATM कार्ड बरामद किए गए हैं. SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरोह कई महीनों से एक्टीव था, और देश के अलग-अलग राज्यों में एटीएम की ठगी करता था. पूछताछ में आरोपियों ने 500 से ज्यादा वारदातों की बात कबूली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- कब्र से महिला का शव निकालकर हुआ पोस्टमार्टम तो सामने आया सच,पति ही निकला हत्यारा


Team work से बनाते थे शिकार
बताया गया है कि आरोपी एटीएम में ठगी से पहले पूरी प्लानिंग के साथ जाते थे. हर बार एकांत में बनी ATM मशीन को चिन्हित कर एक आदमी को पहले से उसके बाहर खड़ा कर देते थे. वह व्यक्ति मशीन के बगल में खड़े होकर गोपनीय पिन देखता था और टीम के बाकी सदस्य मशीन के बाहर खड़े रहते थे. 


गुमराह कर बदल देते थे कार्ड
मशीन के बगल में खड़ा आरोपी आगे वाले शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि उसका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट (Accept) नहीं हो रहा है. फिर बड़ी ही चालाकी से उस व्यक्ति का कार्ड अपने हाथ में लेकर साथियों की मदद से उसे बदल देता था. व्यक्ति के हाथ में दूसरा कार्ड थमाकर सारे आरोपी वहां से रफूचक्कर हो जाया करते थे. 


यह भी पढ़ेंः- ओडिशा के खुराफाती हाथी को कान्हा टाइगर रिजर्व सिखाएगा `कायदे` से रहना...


कार्ड की लिमिट खत्म होने तक करते थे शॉपिंग
जैसे ही गिरोह के हाथ ATM कार्ड लगता था वे नजदीकी एटीएम केंद्र में जाकर लिमिट खत्म होने तक सारे पैसे निकाल लेते थे. फिर उसी कार्ड को मॉल ले जाकर स्वाइप मशीन से शॉपिंग करते और उसका इस्तेमाल फिर दोबारा कभी नहीं करते थे. 


500 से ज्यादा बार कर चुके हैं ठगी
पूछताछ में आरोपियों ने माना हैं कि उन्होंने 500 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया हैं. बताया गया है कि ठगी करने के बाद भी आरोपी खुलेआम बड़े ठाट-बाट से रहा करते थे. आरोपी चार पहिया वाहन को किराये से लेते और रास्ते में जितने भी एटीएम शांत जगह पर दिखते वहां शिकार करते थे. शाम होते ही होटल में ठहर जाते और सुबह उठकर फिर वही काम करते थे. 


यह भी पढ़ेंः- मास्क नहीं लगाया तो मिली अनोखी सजा, स्टेडियम में बैठकर लिखना पड़ा कोरोना पर निबंध


इन जगहों को बनाया निशाना
बताया गया है कि आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. जिन्होंने गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कई जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, कटनी, पन्ना और शहडोल के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को भ्रमित कर सारी वारदाते की हैं. 


यह भी पढ़ेंः- इन 8 आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, IRCTC में बुक होगी कन्फर्म टिकट


WATCH LIVE TV