बस्तर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता, सांसद का पलटवार- नाक तो कट चुकी है अब कान भी कटेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh937600

बस्तर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता, सांसद का पलटवार- नाक तो कट चुकी है अब कान भी कटेंगे

सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 15 सीटें भी नहीं आईं, इससे ज्यादा क्या नाक कटेगी. अब 2023 में बचे-खुचे कान भी कट जाएंगे.

पूर्व सांसद और BJP नेता दिनेश कश्यप.

बस्तर/अविनाश प्रसादः छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद के बीच जुबानी जंग हो गई है. दरअसल पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अगर यह सरकार अगली बार सत्ता में आई तो वह कान कटवा लेंगे. इस पर मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 15 सीटें भी नहीं आईं, इससे ज्यादा क्या नाक कटेगी. अब 2023 में बचे-खुचे कान भी कट जाएंगे.

क्या है मामला
दरअसल पूर्व सांसद और भाजपा नेता दिनेश कश्यप से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लेकर सवाल किया गया था. जिस पर उन्होंने मौजूदा कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि अगली बार अगर कांग्रेस जीती तो वह अपने कान कटा लेंगे. उन्होंने कहा कि ढाई साल ही में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के कामकाज को समझ गई है. विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का बंदरबाट हुआ है. शासकीय कर्मचारी और अधिकारी भी परेशान हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएगी. 

पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं हुए हैं. इन्होंने बेरोजगारी का भत्ता, किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. किसानों को खाद भी नहीं मिल रही है. इन्होंने गंगाजल लेकर कसम खाई थी लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.

सांसद ने किया पलटवार
बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज ने भाजपा के पूर्व सांसद के इस बयान पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में भाई मंत्री, सांसद रहे फिर भी 15 साल की सरकार में 15 सीटें भी नहीं आईं. इससे ज्यादा क्या नाक कटेगी? उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बचे-खुचे कान भी कट जाएंगे. 

Trending news