बैतूल: RSS कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट
Advertisement

बैतूल: RSS कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट

ट्रेनों में मजदूरों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से बैतूल रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किया गया.

फाइल फोटो.

इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: लॉकडाउन की वजह से दक्षिणी राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इन ट्रेनों में मजदूरों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से बैतूल रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किया गया.

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- काट ही हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

संघ कार्यकर्ता अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार को बैतूल स्टेशन पर चेन्नई से पाटिलपुत्र जा रही श्रमिक स्पेशन ट्रेन को रोककर खाने की पैकेट वितरित किया गया. अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि गाड़ी नंबर 07145 में लगभग 12 सौ यात्री सवार थे. इन सभी यात्रियों को चेन्नई के बाद से कही भोजन नहीं मिला था.  

खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं की तरफ से श्रमिक मजदूरों की लगातार मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए अलग-अलग शाखाओं में रोटियां, खिचड़ी और चटनी तैयार की गई थी.

Watch Live TV-

Trending news