फेलोशिप आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले हैं वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
भोपाल: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने 105 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इस फेलोशिप के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फेलोशिप के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 38,000 रुपए स्कॉलरशिप के तौर पर दी जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.barc.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
फेलोशिप आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले हैं वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.barc.gov.in/ पर दिया गया है.
पीएचडी प्रोग्राम के लिए किया जाएगा चयन
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आणविक ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अधीन होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के पीएचडी प्रोग्राम के लिए नामित किया जाएगा. जिसके लिए कुल 105 सीटें निर्धारित हैं.
मध्य प्रदेश में इस तारीख से नियमित चलेंगी 10वीं, 12वीं की कक्षाएं, किए गए ये बदलाव
ऐसे करें आवेदन
1-आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर करें.
4- फॉर्म की फीस जमा करके एक प्रति अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें-
लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
MP: कृषि मंत्री का विवादित बयान- "कुकुरमुत्ते की तरह उगे किसान संगठन, विदेशों से हो रही फंडिंग"
Watch Live TV-