मध्य प्रदेश में इस तारीख से नियमित चलेंगी 10वीं, 12वीं की कक्षाएं, किए गए ये बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh806866

मध्य प्रदेश में इस तारीख से नियमित चलेंगी 10वीं, 12वीं की कक्षाएं, किए गए ये बदलाव

सरकार ने 9वीं और 11वीं की कक्षाएं चलाने का फैसला संबंधित स्कूलों पर छोड़ा है. मतलब इसके लिए बाध्यता नहीं रखी गई है और स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर इस संबंध में फैसला कर सकेंगे.

एमपी में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ये फैसला किया गया है. (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया है. बता दें कि सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने की. इसी बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं चलाने का फैसला किया गया है. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने को कहा गया है.

9वीं और 11वीं की कक्षाएं चलाने का फैसला स्कूलों पर छोड़ा
सरकार ने 9वीं और 11वीं की कक्षाएं चलाने का फैसला संबंधित स्कूलों पर छोड़ा है. मतलब इसके लिए बाध्यता नहीं रखी गई है और स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर इस संबंध में फैसला कर सकेंगे. पहली से आठवीं तक की कक्षाएं पहले की तरह ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी. 

कमलनाथ के आराम वाले बयान पर CM शिवराज बोले- हम किसी को संन्यास नहीं दिलवाएंगे

होंगे ये बदलाव
राज्यमंत्री परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों का पाठ्यक्रम तैयार करें. राज्यमंत्री परमार ने आयुक्त लोक शिक्षण का नाम बदलकर 'आयुक्त स्कूल शिक्षा' और लोक शिक्षण संचालनालय का नाम बदलकर 'स्कूल शिक्षा संचालनालय' किए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

अभिभावकों से सीधे संवाद के लिए प्रदेश स्तरीय मेगा पेरेंट्स टीचर मीट आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही इन मेगा पेरेंट्स टीचर मीट में स्कूल के पूर्व छात्रों को भी जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. 

NRI की बैलगाड़ी पर निकली थी बारात; जांच में निकला दो बच्चों का पिता, तीन दिन में टूटी शादी

 

WATCH LIVE TV

 

Trending news