एक साल पहले नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, अब मामले की होगी CBI जांच
Advertisement

एक साल पहले नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, अब मामले की होगी CBI जांच

जानकारी के मुताबिक मामले में कोहेफिजा थाने में FIR दर्ज की गई थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद भोपाल, सागर, हैदराबाद और दिल्ली फोरेंसिक लैब में आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाया था. जहां दोनों की डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आई थी. 

एक साल पहले नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, अब मामले की होगी CBI जांच

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी मनुआभान टेकरी में  30 अप्रैल 2019 को नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच अब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) करेगी. राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला आरोपियों की डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लिया गया है. हालांकि दोनों आरोपी जस्टिन राज औऱ अविनाश साहू अभी भी जेल में बंद हैं.

कमलनाथ पर दर्ज हुई FIR तो बोले कांग्रेस विधायक, चुनाव बाद BJP के होश ठिकाने ला देंगे!

जानकारी के मुताबिक मामले में कोहेफिजा थाने में FIR दर्ज की गई थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद भोपाल, सागर, हैदराबाद और दिल्ली फोरेंसिक लैब में आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाया था. जहां दोनों की डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आई थी. 

हालांकि, इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का वाय-एसटीआर टेस्ट भी करवाया था, जो निगेटिव आई है. ऐसे में कोहेफिजा थाने की पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे इतने हाईप्रोफाइल और संवेदनशील मामले में इतनी बड़ी लापरवाही हुई?

700 रुपये लेकर भी मां को नवजात के साथ जंगल में ही छोड़ा, पैदल जाने से नवजात की मौत 

क्या है पूरा मामला?
एक वर्ष पहले 30 अप्रैल 2019 राजधानी के कोहेफिजा इलाके में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा के साथ दिनदहाडे़ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा भी पत्थर से कुचल दिया था. 

Watch Live TV-

Trending news