भोपाल में मॉल, रेस्त्रां, होटल खुल रहे हैं. हालांकि कंटेंनमेंट एरिया में पाबंदियां रहेगी. कंटेनमेंट एरिया में बाजार जिला प्रशासन के नियमों के मुताबिक खोले जाएंगे.मॉल, रेस्त्रां, होटल सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक खुले रहेंगे. जबकि मॉल में सभी जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा पार्क, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया को पूरी तरह बंद रखा जाएगा
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अब देश के 10वें सबसे संक्रमित शहर में शामिल हो चुका है, जबकि इंदौर छठे स्थान पर है. भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1937 पहुंच गया है. कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए भोपाल में इस वक्त खतरा मंडरा रहा है. इन सबके बीच आज से भोपाल में मॉल, रेस्त्रां, होटल खुल रहे हैं. हालांकि कंटेंनमेंट एरिया में पाबंदियां रहेगी. कंटेनमेंट एरिया में बाजार जिला प्रशासन के नियमों के मुताबिक खोले जाएंगे.
बता दें कि भोपाल में मॉल, रेस्त्रां, होटल सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक खुले रहेंगे. जबकि मॉल में सभी जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा पार्क, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया को पूरी तरह बंद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-ग्वालियर: बीते 5 दिनों में आए कोविड-19 के 61 नए केस, रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने की ये पहल
होटल, रेस्त्रां में भी ग्राहकों की क्षमता तय की गई है. होटल में केवल 50% ग्राहकों की ही अनुमति रहेगी. साथ ही 6 फीट की फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा. फूड कोर्ट में सभा, मीटिंग ,गेदरिंग, समारोह पर प्रतिबंध रहेगा.
बता दें कि ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क लगाए मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. पेमेंट के लिए भी ई-वॉलेट की व्यवस्था की गई है. गर्भवती महिला, बुजुर्ग और दस साल से कम उम्र के बच्चों को मॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
Watch LIVE TV-