MP में उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारे प्रत्याशी, बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास को टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2479857

MP में उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारे प्रत्याशी, बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास को टिकट

BJP By-Elections: भाजपा ने मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम अनाउंस कर दिए हैं. विजयपुर से रामनिवास रावत और बुधनी से रमाकांत भार्गव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. रमाकांत भार्गव विदिशा रायसेन बुधनी संसदीय सीट से सांसद रहे हैं. 

MP में उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारे प्रत्याशी, बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास को टिकट

Madhya Pradesh News: भाजपा ने मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम अनाउंस कर दिए हैं. विजयपुर से रामनिवास रावत और बुधनी से रमाकांत भार्गव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. रमाकांत भार्गव विदिशा रायसेन बुधनी संसदीय सीट से सांसद रहे हैं. रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये थे. मोहन सरकार में मंत्री हैं. 

कौन है रमाकांत भार्गव
2019 में रमाकांत भार्गव विदिशा से सांसद थे, लेकिन 2024 में उनका टिकट काटकर पूर्व सीएम चौहान को मैदान में उतारा गया था. भार्गव पूर्व सीएम के करीबी माने जाते हैं. कई बार वे उनकी चुनाव संचालक की भूमिका में रहे हैं. भार्गव को ही इस सीट के लिए सबसे बड़ा दावेदार भी माना जा रहा था. 

ये भी पढ़ें-  इंदौर में भी विधायक जंडेल पर FIR दर्ज, वीडियो वायरल होने पर चौतरफा घिरे कांग्रेस नेता

कौन है रामनिवास रावत
रामनिवास विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक चुने गए हैं. पहली बार 1990 में चुनाव जीते थे. रावत कांग्रेस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री थे. रावत कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी में आने के बाद से लगातार कायास लगाया जा रहा था कि इन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. रावत की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में भी होती है. 

ये भी पढ़ें- बधाई हो! भोपाल से 3 बड़े शहरों के लिए शुरू होगी वंदे भारत, अब कुछ ही घंटों में पूरी होगी यात्रा

बुधनी सीट 
- बुधनी सीट 2024 लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थी.  
- इस सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 44 हजार है. 
- जिसमें 1.24 लाख पुरुष और 1.16 लाख महिला वोटर है.

विजयपुर सीट 
- रामनिवास रावत के कांग्रेस से इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहा है.
- इस सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 54 हजार है. 
- 1.33 लाख पुरुष और 1.20 लाख महिला वोटर है.
- बीजेपी से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम तय था. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news